Shayari

Shayari in Hindi (शायरी), Love Shayari in Hindi, लव शायरी, Romantic Shayari.

Aansu shayari | 199+ आंसू शायरी हिंदी में (2023)


Aansu Shayari in hindi : प्यार जिंदगी का बहुत ही खूबसूरत अनुभव होता है। जब हम किसी से प्यार करते हैं तो हमें जिंदगी एक अलग ही खुशी महसूस होती है। लेकिन जब वही प्यार हमें धोखा देकर दूर चला जाता है तो हमारे दिल में उसकी यादें हमें बहुत तड़पाती है और आंखों में गम और आंसू आने से मन और दिल दुखी हो जाता है। इस दुख को दूर करने के लिए हम अपने दोस्तों के लिए आज आंसू शायरी का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए है।

तो फ्रेंड्स आज की पोस्ट आंसू शायरी में हमने आपके लिए Aansu shayari photo, Dard aansu shayari, Aansu shayari for love आदि यूनीक कंटेंट आपके साथ शेयर कर रहे है शायरियो को अपने दोस्तो और पार्टनर के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।

Aansu shayari

Aansu shayari35

जनाब अगर तुम दिल की बाते समझ जाते तो
इन आंखों को आंसुओं की जरूरत ना होती.!!

aansu shayari

जिंदगी में आंसुओं का
कोई गम नही तेरे जाने के बाद
इन आंखों में तेरी तस्वीर नही !

aansu shayari in hindi

तेरे इश्क का नूर मेरी
आंखों में झलकता है
तेरी यादों में ही मेरी
आंखों से अश्क गिरता है !

Aanshu Shayari3

आंसुओं की भाषा है
जिसकी अलग है परिभाषा
जब भी मन होता है भावुक
यह आंखों से बहने लग जाता !

aansu shayari gulzar

चल सको तो चल देना साथ में ही
इश्क में तो मंजिलें भी कम नही !

Aansu shayari in hindi

aansu shayari in hindi for girlfriend

तेरे इंतजार में आंखें तरस गई है
तेरे इश्क में मेरे अश्क बह गए है !

aansu bhari shayari

तेरे इश्क में आंसुओं
का वजन इतना था
की तेज हवाएं भी मेरे
आंसू को गिरा ना सकी !

aansu boy shayari

तेरी मोहब्बत में दर्द
और गमों के जो साए है
मेरी आंखों और दिल में छाए है !

aansu sad shayari

आंखों से गाल तक आंसुओं
का सफर छोटा है मगर तुमसे
ज्यादा मेरा साथ निभाता है !

Aansu shayari two line

aansu shayari in hindi for boyfriend

इन आंखों में तेरी मोहब्बत
वह टूट कर मोतियों
की भांति बिखर गए है !

aansu shayari dp pic

तेरी बेवफाई में मै तन्हा
नजर आई हूं मेरी आंखों मैं
तेरी मोहब्बत के गम के साए है !

aansu dosti shayari

इन आंसुओं की कीमत वह
क्या समझेंगे जो सिर्फ रुलाना जानते हैं
बेवफाई की आग लगाना जानते है !

aansu pic girl shayari

तेरी मोहब्बत में ये
आंखें नम रहने लगी है
तेरी जुदाई का गम
अब ये आंखें सहने लगी है !

Aansu shayari in hindi for girlfriend

aansu shayari hindi image

दिल में जो है दर्द है
जुबान पर आता नही
तेरे इश्क का गम मेरे
आंखों से जाता नही !

aansu shayari hd image

तेरी मोहब्बत ने मुझे दर्द दिया है
मेरे इस दिल को तन्हा कर दिया है !

aansu shayari in hindi pic

ये खामोश तनहाइयां
मुझे तेरी याद दिलाती है
यह सोचकर मेरी
आंखें नम हो जाती है !

gam ke aansu ki shayari

दिल तोड़कर तुम मेरी जिंदगी
से दूर चले गए मेरी इन आंखों में
आंसुओं को तड़पता छोड़ गए !

Aansu shayari in hindi for boyfriend

Aanshu Shayari17

इन आंखों में आज भी तेरी
मोहब्बत का इंतजार रहता है
इस दिल में आज भी तेरी
यादों का इंतजार रहता है !

Aanshu Shayari18

तेरी मोहब्बत में गम
के बादल छाए है
मेरी आंखों में आंसू
बनकर आए हैं !

aansu par shayari in hindi

जिंदगी और वक्त ने
मुझे तनहा कर दिया है
इश्क की जुदाई ने
आंखों में इंतजार दिया है !

aansu shayari status

तेरी मोहब्बत की यादें
मेरे दिल को तोड़ गई
मुझे उम्र भर की
तन्हाई और दर्द दे गई !

Aansu sad shayari

aansu sad shayari image

आंखों को बंद करके भी
आंसू को रोक ना पाई मैं
तेरी यादों का आंसू है गिरा
कर भी सो ना पाई मैं !

aansu ke upar shayari

आंखों में आंसू ना होते अगर तो
दर्द से दिल के हजारों टुकड़े हो जाते है !

aansu shayari zindagi ki

आंखों में बसे ख्वाब
अक्सर टूट जाया करते हैं
तेरी याद में मेरी आंखों
से आंसू आया करते हैं !

Aanshu Shayari24

तेरी मोहब्बत के गम
में तन्हा बैठी हूं अपने दिल
में तेरी यादों को बसाए बैठी हूं !

Aansu shayari hindi image

aansu shayari love

मेरी जिंदगी में अजनबी
बन कर आया था
आंखों में आंसु देकर
बहुत दूर चला गया !

aansu two line shayari

मेरी मोहब्बत की
बस इतनी सी कहानी है
आंखों में ख्वाब और
दिल में दर्द रूहानी है !

aansu shayari new

तेरे इश्क में बर्बाद हो गई
दर्द ही जीने की वजह बन गई
खामोश तन्हाई मेरे साथी बन गई !

tere aansu shayari

जब से मुस्कुराके हम सब में रहते हैं
तब से आंसू भी अपनी हद में रहते हैं !

Aansu shayari hd wallpaper

aansu bhari hindi shayari

मेरी मोहब्बत ना जाने
कहां खो गई है तेरी
यादें अब मेरे जीने
का सहारा बन गई है !

aansu pe shayari

तेरे लौट आने के इंतजार
में बैठी हूं तेरी मोहब्बत को
अपने दिल में बसाए बैठी हूं !

aansu shayari for love

मेरी आंखें तेरे इश्क की
बेवफाई मैं सवाल करती है
क्यों छोड़ा तूने मुझे यूं तन्हा सफर
में अकेले यह सवाल करती है!

{Source: Film Studio}

Final worlds on Aansu shayari


फ्रेंड्स तो हमें उम्मीद है कि आपको हमारी आज की Aansu shayari पढ़ने में पसंद आई होगी। यदि दोस्तों आपको हमारी यह आज की शायरी पढ़ने में अच्छी लगी। तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपने सुझाव और विचार दे सकते हैं हम आपकी कीमती सुझाव का बेसब्री से इंतजार करते हैं इन शायरियों को अपने फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप स्टेटस पर अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ शेयर कीजिए।

Updated: March 20, 2023 — 8:05 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shayari © 2022 Frontier Theme