Aansu Shayari in hindi : प्यार जिंदगी का बहुत ही खूबसूरत अनुभव होता है। जब हम किसी से प्यार करते हैं तो हमें जिंदगी एक अलग ही खुशी महसूस होती है। लेकिन जब वही प्यार हमें धोखा देकर दूर चला जाता है तो हमारे दिल में उसकी यादें हमें बहुत तड़पाती है और आंखों में गम और आंसू आने से मन और दिल दुखी हो जाता है। इस दुख को दूर करने के लिए हम अपने दोस्तों के लिए आज आंसू शायरी का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए है।
तो फ्रेंड्स आज की पोस्ट आंसू शायरी में हमने आपके लिए Aansu shayari photo, Dard aansu shayari, Aansu shayari for love आदि यूनीक कंटेंट आपके साथ शेयर कर रहे है शायरियो को अपने दोस्तो और पार्टनर के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।
Aansu shayari
जनाब अगर तुम दिल की बाते समझ जाते तो
इन आंखों को आंसुओं की जरूरत ना होती.!!
जिंदगी में आंसुओं का
कोई गम नही तेरे जाने के बाद
इन आंखों में तेरी तस्वीर नही !
तेरे इश्क का नूर मेरी
आंखों में झलकता है
तेरी यादों में ही मेरी
आंखों से अश्क गिरता है !
आंसुओं की भाषा है
जिसकी अलग है परिभाषा
जब भी मन होता है भावुक
यह आंखों से बहने लग जाता !
चल सको तो चल देना साथ में ही
इश्क में तो मंजिलें भी कम नही !
Aansu shayari in hindi
तेरे इंतजार में आंखें तरस गई है
तेरे इश्क में मेरे अश्क बह गए है !
तेरे इश्क में आंसुओं
का वजन इतना था
की तेज हवाएं भी मेरे
आंसू को गिरा ना सकी !
तेरी मोहब्बत में दर्द
और गमों के जो साए है
मेरी आंखों और दिल में छाए है !
आंखों से गाल तक आंसुओं
का सफर छोटा है मगर तुमसे
ज्यादा मेरा साथ निभाता है !
Aansu shayari two line
इन आंखों में तेरी मोहब्बत
वह टूट कर मोतियों
की भांति बिखर गए है !
तेरी बेवफाई में मै तन्हा
नजर आई हूं मेरी आंखों मैं
तेरी मोहब्बत के गम के साए है !
इन आंसुओं की कीमत वह
क्या समझेंगे जो सिर्फ रुलाना जानते हैं
बेवफाई की आग लगाना जानते है !
तेरी मोहब्बत में ये
आंखें नम रहने लगी है
तेरी जुदाई का गम
अब ये आंखें सहने लगी है !
Aansu shayari in hindi for girlfriend
दिल में जो है दर्द है
जुबान पर आता नही
तेरे इश्क का गम मेरे
आंखों से जाता नही !
तेरी मोहब्बत ने मुझे दर्द दिया है
मेरे इस दिल को तन्हा कर दिया है !
ये खामोश तनहाइयां
मुझे तेरी याद दिलाती है
यह सोचकर मेरी
आंखें नम हो जाती है !
दिल तोड़कर तुम मेरी जिंदगी
से दूर चले गए मेरी इन आंखों में
आंसुओं को तड़पता छोड़ गए !
Aansu shayari in hindi for boyfriend
इन आंखों में आज भी तेरी
मोहब्बत का इंतजार रहता है
इस दिल में आज भी तेरी
यादों का इंतजार रहता है !
तेरी मोहब्बत में गम
के बादल छाए है
मेरी आंखों में आंसू
बनकर आए हैं !
जिंदगी और वक्त ने
मुझे तनहा कर दिया है
इश्क की जुदाई ने
आंखों में इंतजार दिया है !
तेरी मोहब्बत की यादें
मेरे दिल को तोड़ गई
मुझे उम्र भर की
तन्हाई और दर्द दे गई !
Aansu sad shayari
आंखों को बंद करके भी
आंसू को रोक ना पाई मैं
तेरी यादों का आंसू है गिरा
कर भी सो ना पाई मैं !
आंखों में आंसू ना होते अगर तो
दर्द से दिल के हजारों टुकड़े हो जाते है !
आंखों में बसे ख्वाब
अक्सर टूट जाया करते हैं
तेरी याद में मेरी आंखों
से आंसू आया करते हैं !
तेरी मोहब्बत के गम
में तन्हा बैठी हूं अपने दिल
में तेरी यादों को बसाए बैठी हूं !
Aansu shayari hindi image
मेरी जिंदगी में अजनबी
बन कर आया था
आंखों में आंसु देकर
बहुत दूर चला गया !
मेरी मोहब्बत की
बस इतनी सी कहानी है
आंखों में ख्वाब और
दिल में दर्द रूहानी है !
तेरे इश्क में बर्बाद हो गई
दर्द ही जीने की वजह बन गई
खामोश तन्हाई मेरे साथी बन गई !
जब से मुस्कुराके हम सब में रहते हैं
तब से आंसू भी अपनी हद में रहते हैं !
Aansu shayari hd wallpaper
मेरी मोहब्बत ना जाने
कहां खो गई है तेरी
यादें अब मेरे जीने
का सहारा बन गई है !
तेरे लौट आने के इंतजार
में बैठी हूं तेरी मोहब्बत को
अपने दिल में बसाए बैठी हूं !
मेरी आंखें तेरे इश्क की
बेवफाई मैं सवाल करती है
क्यों छोड़ा तूने मुझे यूं तन्हा सफर
में अकेले यह सवाल करती है!
Final worlds on Aansu shayari
फ्रेंड्स तो हमें उम्मीद है कि आपको हमारी आज की Aansu shayari पढ़ने में पसंद आई होगी। यदि दोस्तों आपको हमारी यह आज की शायरी पढ़ने में अच्छी लगी। तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपने सुझाव और विचार दे सकते हैं हम आपकी कीमती सुझाव का बेसब्री से इंतजार करते हैं इन शायरियों को अपने फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप स्टेटस पर अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ शेयर कीजिए।