Shayari

Shayari in Hindi (शायरी), Love Shayari in Hindi, लव शायरी, Romantic Shayari.

337+ Allah Shayari | खुदा पर शायरी हिंदी में (2023)


Allah Shayari : वेलकम साथियों, मेरे प्रिय पाठकों आज की पोस्ट अल्लाह शायरी में आप सभी को अल्लाह की रहमत और इनायत बरसेगी और आप सभी की जिंदगी में खुशियां आएगी खुदा आपकी जिंदगी में प्रेम और रिश्तो को मजबूती देंगे खुदा की रहमत से आपकी जिंदगी खुशियों से भर जाएगी और अल्लाह की रहमत से लोगों दिलों में इंसानियत जिंदा रहेगी एक कीमती मोतियों की माला की तरह, जो आपको अल्लाह के करीब लाएगा और उनकी नज़र हमेशा आप रहेगी तो साथियों अल्लाह पर शायरियां खोज रहे हैं

तो आप सही वेबसाइट पर आए हैं हमारी आज की पोस्ट में आपको अल्लाह के ऊपर यूनिक शायरी संग्रह प्रस्तुत करने जा रहे हैं आप इंसान को पढ़िए और ने दोस्तों और पार्टनर के साथ इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। इसमें हम आपके साथ Allah beautiful shayari, Allah shayari photo, Allah hu akbar shayari शेयर कर रहे है।

Allah shayari

Allah shayari35

ऊपर वाले की रहमत
से ही मैंने खुद को जाना है
राम हो या रहीम
मैंने दोनो को माना है.!!

Allah shayari

गीता पढ़ो चाहे बाइबल
पढ़ो या पढ़ो कुरान
अच्छे कर्म ही बनाते है
इंसान को महान..!

allah shayari images

हर मुश्किल समस्या
का हल निकल जाता है
जब इंसान के लिए
खुदा का फरमान आता है..!

allah shayari english

वह चमक ना चांद
में है ना तारों में है
जो चमक अल्लाह
की नजरो में है..!

allah shayari status

आपसे हम बेइंतहा प्यार करते है
आपकी खुशी के लिए
अल्लाह से दुआ करते है..!

allah shayari girl dp

दुआओं में इंसानियत
छुपी होती है इसी में रब
की रहमत छुपी होती है..!

Allah shayari in hindi

allah attitude shayari

ए खुदा मेरी दुआओं
को कुबूल करना
अपनी रहमत हम
सभी पर बरकरार रखना..!

allah hu akbar shayari

खुदा का बंदा हूं मैं
इंसानियत के लिए जीता हूं
और अपनी किस्मत से लड़ता हूं..!

allah best shayari

जब जब मैं टूटा हूं तब
तूने ही मुझे संभाला है
तेरे बिना इस दुनिया
में कौन हमारा है..!

allah beautiful shayari

हे खुदा अपनी रहमत
इंसानों पर बनाए रखना
कठिन राहों में भी दिल में
उम्मीद की लौ जलाए रखना..!

allah par bharosa shayari

ना मंदिर में मिलेगा
ना मस्जिद में मिलेगा
अल्लाह सिर्फ इंसान
के दिल में मिलेगा..!

allah dard shayari

तू ही गुरु है तू ही नानक है
तू ही खुदा तू ही रहमत है
झुक जाए जो तेरे आगे
तू उसी से सहमत है..!

Allah shayari two line

quran shayari english

जहां प्रेम है वही इंसानियत है
जहां इंसानियत है वही पर खुदा है..!

allah shayari fb

अंधकार से प्रकाश की ओर
जाने का सफर है हे खुदा यह
तेरी रहमत का ही यह असर है..!

allah shayari dua

हे खुदा हाथों में लकीर हमारी है
लेकिन किस्मत में तकदीर तुम्हारी है..!

allah ki tareef shayari facebook

दिल से की गई दुआएं
रब हमेशा पूरी करते है
और इंसान की जिंदगी
को खुशियों से भर देते है..!

allah shayari hindi photo

नेकी की राहों में चलता जा रहा हूं
गमों को पीछे छोड़ता जा रहा हूं ..!

allah shayari hd

जैसे हवाएं मौसम
का रुख बदल देती है
वैसे ही दुआएं इंसान
की जिंदगी बदल देती है..!

Allah par bharosa shayari

allah shayari hd pic

जिन्हें अल्लाह का
सहारा मिल जाता है
उन्हें कश्ती में भी
किनारा मिल जाता है..!

allah shayari in hindi

किसी के चेहरे पर खुशी लाना
भी नेकी करने के समान है
यही कर्म इंसानियत और
समाज के लिए महान है..!

allah shayari instagram

अपनी जिंदगी को
एक नई शुरुआत दो
इस रमजान पर सबको
खुशियों की सौगात दो..!

allah ki shayari

नियत साफ और
खुद पर विश्वास रखो
इंसानियत के लिए
अपना दिल साफ रखो..!

allah ki shayari hindi

अपने आप को खुदा
की भक्ति में लगाओ
अपनी जिंदगी में ज्ञान
का दीप जलाओ..!

allah shayari love

इंसान को जिंदगी में
हर चीज किस्मत से नही
मिलती कुछ चीजे अल्लाह
की रहमत से मिलती है..!

Allah shayari images

allah love shayari wallpaper

नमाज पढ़ेंगे तो गुनाहों से दूर रहेंगे
नेकी करेंगे तो दवाओ से दूर रहेंगे.

allah shayari 2 line

खुदा के सजदे में जब
मै सिर को झुकाती हूं
मै अपने सारे दुख
दर्द को भूल जाती हूं..!

allah ke liye shayari

हे खुदा मेरी खाली झोली
में तुम दुआ के अल्फाज
डाल दो मेरे अपनों के
लिए खुशी की सौगात दो..!

allah mohabbat shayari

वो जिंदगी ही क्या जिसमे तुम ना हो
और वो बंदगी ही क्या जिसमें
अल्लाह की रहमत ना हो..!

allah ki raza shayari

यह खुशकिस्मती है हमारी
हम उस मुल्क के वासी है
जहां रब की रहमत
दुआओं में आती है..!

allah tareef shayari

देखो आसमान में
चांद निकल आया है
रमजान का त्यौहार
खुशियां लाया है.

allah shayari whatsapp status

शब्दों को अब मैं
गहराई से समझने लगा
हूं टूटे हुए ख्वाबों को
दिल से जुड़ने लगा हूं..

allah ki yaad shayari

किसी सच्चे इंसान की
दुआएं मिल जाए तो काफी
है दवाई तो मेडिकल
स्टोर पर भी मिलती है..

source : ALaYliSh EdiTs

Final words on Allah Shayari


आज की पोस्ट है allah shayari पढ़ने के लिए पसंद आया होगा यदि आपको हमारी आज की पोस्ट पढ़ने में पसंद आई है तो आप इसे लाइक कीजिए यदि आप हमें कोई कीमती सुझाव और सजेशन देना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके दे सकते हैं आप इन शायरियों को अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए आप हमारी वेबसाइट शायरी फॉर्म डॉट कॉम से भी हमसे जुड़ सकते हैं ।

Updated: March 17, 2023 — 9:27 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shayari © 2022 Frontier Theme