Shayari

Shayari in Hindi (शायरी), Love Shayari in Hindi, लव शायरी, Romantic Shayari.

Anmol Vachan | 771+ नए प्रेरणात्मक अनमोल वचन (2023)


Anmol Vachan : अनमोल वचन व्यक्ति के जीवन का एक अमूल्य खजाना होता है जो व्यक्ति इन वचनों का अपने जीवन मन क्रम वचन से निभाता है वह व्यक्ति इस पृथ्वी पर तुलना रहित हो जाता है अर्थात उसकी तुलना किसी दूसरे व्यक्ति से नही की जा सकती। क्योकि वह व्यक्ति स्वयं से महान हो जाता है समाज में वह पूजनीय हो जाता है लोग उस व्यक्ति को अपना आदर्श मानते हैं। और उनके जीवन मूल्यो को अपने जीवन में अपनाना चाहते है।

आप इन anmol vachan status, life anmol vachan, प्रेरणादायक अनमोल वचन, खतरनाक अनमोल वचन, Anmol vachan status, Anmol vachan in hindi image अनमोल वचनों को अपने दोस्तों या परिवार के साथ व्हाट्सएप पर साझा कर सकते है।

Anmol vachan

Anmol vachan36

जिंदगी के हर कदम पर हमारी
सोच व्यवहार ओर कर्म ही
हमारा फ्यूचर तय करते है.!!

Anmol vachan

जो लोग धर्म के मार्ग पर चलते है
ईश्वर पग-पग पर उनकी रक्षा करते है..!

anmol vachan

बुजुर्गो की नसीहत और दुआएं
समय-समय पर लेती रहनी चाहिए..!

anmol vachan shayari

सबके साथ सादगी पूर्ण
आचरण उपदेश तुम्हारा
आहत ना हो कोई प्राणी
यही हो उद्देश्य हमारा..!

anmol vachan love

धर्म का मार्ग कठिन
जरूर है लेकिन सबसे
सुरक्षित मार्ग भी यही है..

anmol vachan in hindi

शब्दो में बड़ी ताकत होती है
इनके घाव किसी भी
दवा से नही भरते..!

Anmol vachan in hindi

anmol vachan suvichar

शब्द वाणी आचार और व्यवहार
टिका है इसमे पूरा संसार..!

anmol vachan good morning

आचरण उपदेश तुम्हारा
कर्तव्य पथ दिखाएं
अनमोल वचन
तुम्हारी हिम्मत बढ़ाएं..

anmol vachan in english

ऐसे काज ना कीजिए
की औरन को पीड़ा होए
मन को भी विचलित
करे आपहु पीड़ित होए..!

anmol vachan love shayari

रंग होली का हो या
प्रकृति का खुशनुमा उसी
को लगता है जिसके
मन में आनंद हो उत्साह हो..!

anmol vachan in hindi status

अगर वर्तमान की समस्या
को अनदेखा किया जाए
तो वह भविष्य में आपदा
का रूप धारण करती है..!

anmol vachan suvichar 1

सब कुछ करो मगर
किसी की बुराई मत करो
क्योकि बुराई आपको
भी बुरा बना देती है..!

Two line anmol vachan

anmol vachan in hindi for students

आपका आचरण
ही आपका उपदेश है
बाकी सब तो दिखावा है..!

anmol vachan abdul kalam

जब शुद्ध होगा आचरण
तो प्रकृति स्वयं करेगी
संरक्षण यही है जिंदगी
जीने का परिवर्तन..!

anmol vachan aaj ka

मेरा व्यवहार ही मेरी पहचान है
कुछ लोग इस बात से अनजान है..!

anmol vachan acche wale

इम्तिहान उसी का लिया जाता है
जो इम्तिहान देने की योग्यता रखता हो..!

anmol vachan attitude

कितना अजीब है
दान देकर शोर मचाना
मैंने सीखा है दान
देकर चुप हो जाना..!

anmol vachan bhajan

आचरण उपदेश तुम्हारा
सर आंखो पर रखते है
तुम्हारी सारी बातो
पर ऐतबार करते है..!

Anmol vachan suvichar

anmol vachan bhakti

दौड़ना है तो अच्छाई
के पीछे दौड़ो बुराई तो
तुम्हारे पीछे-पीछे रोज
दौड़ा करती है..!

Anmol vachan in hindi status

anmol vachan best in hindi

उपदेश सुनना और
देना दोनो आसान है
पर उसे अपने आचरण
में लाना महान है..

anmol vachan chanakya niti

समय एक भागा हुआ भूत है
हम इससे जितना ले
सके उतना कम ही है..!

anmol vachan dosti

ऊन पर अपने शब्द व्यर्थ ना करे
जो आपको सुनने से पहले
आपके बातो का खनन कर दे..!

Anmol vachan shayari

anmol vachan image

राहें टेडी मेडी ही क्यो ना हो
मंजिल तक जाने वाली होनी चाहिए
सीधी और सपाट राहें अक्सर
दुर्घटना का कारण बनती है..!

anmol vachan emotional

पराई पीड़ा का एहसास उनको होता है
जिनके दिल में दया रहम
की भावना निवास करती हो..!

Life anmol vachan

anmol vachan for students

खुद की परछाई कितनी
भी सीधी क्यो ना हो
लेकिन इंसान को अपने
आचरण को नही भूलना चाहिए..!

Anmol vachan in hindi for life

anmol vachan for life

अच्छा व्यक्ति हमेशा अकेला रहता है
और कुटिल स्वभाव वाला
व्यक्ति हमेशा भीड़ में रहता है..!

anmol vachan ki shayari

ना तख्त साथ देता है
ना ताज साथ देता है
जिसका वक्त साथ होता है
वो अच्छे-अच्छे को मात देता है..!

anmol vachan for school

संपूर्ण जगत में ईश्वर से
बड़ा महान कोई नही
जिसने हमे हवा, पानी
और अन के साथ
आवश्यक तत्व
जीने के लिए दिए है..!

anmol vachan for love

आलसी व्यक्ति कभी किसी
का भला नही कर सकता
इसलिए ऐसे व्यक्ति से
कभी कोई उम्मीद ना रखे..!

anmol vachan family

आचरण तुम्हारा कर्तव्य
मार्ग का आगाज करे
मेहनत कि आहुति में
ही मिलती है जीत इसी
बात का निर्माण करे..!

anmol vachan facebook

ईश्वर जिंदगी में मौका
एक बार सबको देता है
कोई तो इसको साकार करता है
तो कोई रो कर गुजार देता है..!

anmol vachan zindagi

हर समस्या का हल है
जो ढूंढ ले वह सफल है
हथियारो में समाधान नही
नैतिकता में बेमिसाल ताकत है..!

anmol vachan hindi status 2 line

कर्म करते रहिए
खामोशी और लीजिए
आप उनको समझिए और
खुद को उन्हे समझने दीजिए..!


Final words on Anmol vachan


आपको हमारी आज की पोस्ट anmol vachan अच्छी लगी हो तो, इसे सोशल मीडिया पर और अपनों के साथ शेयर ज़रूर करें, अगर आप भी हमें ज़िंदगी से जुड़ी कोई अनमोल बात बताना चाहतें हैं तो हमे कॉमेंट करके ज़रूर बताए।

इसे भी पढ़ें:-

Updated: March 17, 2023 — 11:26 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shayari © 2022 Frontier Theme