Shayari

Shayari in Hindi (शायरी), Love Shayari in Hindi, लव शायरी, Romantic Shayari.

Bharosa Shayari ! भरोसा शायरी ! Vishwas Shayari (2023)


Bharosa Shayari : इस संसार में मनुष्य को किसी न किसी किसी न किसी पर भरोसा होता है। फिर चाहे वह एक दोस्त का दूसरे दोस्त के प्रति हो या पति पत्नी का एक दूसरे के प्रति साथियों हमें कभी भी किसी का भरोसा नही तोड़ना चाहिए। खासकर उस इंसान का जो हमें दिल से मोहब्बत करता है क्योंकि भरोसा सिर्फ एक बार किया जाता है। उसके टूटने के बाद आप उस कीमती इंसान को हमेशा के लिए अपनी जिंदगी से खो देते है।

तो इसलिए दोस्तों दिल से जुड़े रिश्ते को मजबूत करने के लिए आज की न्यू पोस्ट में भरोसा शायरी का यूनिक कलेक्शन लेकर आए है। इसमें हम आपके साथ भरोसा तोड़ने वाली शायरी, प्यार पर भरोसा शायरी, Trust shayari, Vishwas shayari for bf, Vishwas shayari for gf साझा कर रहे है।

Bharosa shayari

Bharosa shayari55

बहुत कच्चे थे तेरे विश्वास के धागे
जो हमारे रिश्ते को बुन ना सके
भरोसा किया तुम पर पर
तुम उसे निभा ना सके.!!

Bharosa shayari

दुख इसका नही कि
तुम्हारा साथ छूट गया है
अफसोस इस बात का है
कि हमारा भरोसा टूट गया है..!

Bhorsha shayari8

प्यार के बिना खोकला हर रिश्ता
प्यार ही तो है जिससे
कोई बेगाना भी हो जाता है अपना..!

Bhorsha shayari9

जैसे भी जी रहे है अपने हाल पर
भरोसा करेगे सिर्फ अपने
महबूब के प्यार पर..!

bharosa shayari1

भरोसा लफ्जो का छोटा सा है
मगर यकीन दिलाने मे पूरी
जिंदगी निकल जाती है !

bharosa shayari2

दिल की सरहद को
तुम ​पार ना करना
मेरे भरोसे और विश्वास
को तुम बेकार न करना !

bharosa shayari3

​इस मतलबी दुनिया में
​किसी पर भरोसा मत
​करना इश्क और धोखे में
​अपना जीवन बेकार मत करना !

Bharosa shayari in hindi

bharosa shayari4

दिल की धड़कन और
​मेरी सदा हो तुम मेरे भरोसे
की आखरी वफा हो तुम !

bharosa shayari5

​भरोसा उस पर करो जो
आपकी इन बातो का ख्याल रख सके
​हंसी के पीछे का दुख चुप रहने की
वजह और गुस्से के पीछे का प्यार !

bharosa shayari6

जिंदगी एक खेल है चलती रहेगी पर
​कभी किसी का भरोसा मत करना !

bharosa shayari

हम समझदार भी इतने है
के उनका झूठ पकड़ लेते है
और उनके दिवाने भी इतने
के फिर भी यकीन कर लेते है !

vishwas shayari

विश्वास जीतना बड़ी बात नही है
विश्वास बनाए रखना बड़ी बात है !

trust shayari

नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया
फिर भी नसीब इतना नहीं बदला
जितना तुम बदल गए !

Pyar mein vishwas shayari

bharosa status hindi

खुद से बढ़कर भरोसा है मुझे तुम पर
इस भरोसे को तुम बेकार न करना !

bharosa shayari image

जब जब भरोसा किया है मेने
तब तब भरोसा टूटा है मेरा
अब तो किसी पर भरोसा करने का
मन ही नही करता है मेरा !

bharosa todna shayari

भरोसा कर के तुमपे जो मैने
तुम्हारा हाथ थाम लिया
भरोसा भी न रहा मेरे भरोसे पे
के तुमने मेरा साथ छोड़ दिया !

bharosa shyari hindi

लोगो के पास बहुत कुछ है मगर
मुश्किल यही है कि भरोसे पे शक है
और अपने शक पे भरोसा है !

dosti bharosa shayari

जो चाहे वो पा लेता है इंसान
विश्वास मे इतना दम होता है
जो इंसान को ईश्वर देता है
वो कभी भी कम नही होता है !

Trust status in hindi

जानकार उनको इस बात को जाना है
हमने किस कदर पलटते हैं यह
खुद को दोस्त कहने वाले !

Bharosa shayari two line

bharosa quotes

किसी पर खुद से भी
ज्यादा भरोसा करना
और उस भरोसे का टूटना तो
जैसे दस्तूर हो जिंदगी का !

bharosa shayari

सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनो
पर भी शक करना मेरी फितरत मे
तो गैरों पर भी भरोसा करना था !

vishwas shayari

यह चमत्कार केवल विश्वास ही कर सकता है
जो पत्थर को भी भगवान कर सकता है !

bharosa status

वो मुझ को भूल चुका अब यक़ीन है वर्ना
वफ़ा नही तो जफ़ाओ का सिलसिला रखता !

vishwas status

दिल का दर्द एक राज बनकर रह गया
मेरा भरोसा मजाक बनकर रह गया
दिल के सोदागरो से दिल्लगी कर
बैठे शायद इसीलिए मेरा प्यार
इक अल्फाज बनकर रह गया !

vishwas status

कीमत पानी की नही प्यास की होती है
कीमत मौत की नही साँस की होती है
प्यार तो बहुत करते है दुनिया मे
कीमत प्यार की नही विश्वास की होती है !

Sad bharosa shayari

bharosa quotes

वाह ए ख़ुश फ़हमी कि पर्वाज़ ए यक़ी से भी गए
आसमाँ छूने की ख़्वाहिश मे ज़मी से भी गए !

bharosa shayari in hindi

ना रुक ना झुक रख भरोसा
बस चलता जा मंज़िल ना
मिले तब तक बस बढ़ता जा !

trust status

लोगो के पास बहुत कुछ है
मगर मुश्किल यही है कि
भरोसे पर शक है और
अपने शक पे भरोसा है !

Vishwas shayari

love trust quotes in hindi

यूँ मुलाक़ात का ये दौर बनाए रखिए
मौत कब साथ निभा जाए भरोसा क्या है !

pyar mein vishwas shayari

मेरे दिल कि सरहद को पार न करना
नाजुक है दिल मेरा वार न करना
खुद से बढ़कर भरोसा है मुझे तुम पर
इस भरोसे को तुम बेकार न करना !

trust shayari in hindi

जिन्हे फ़िक्र थी कल की वो रोये रात भर
जिन्हे यकीन था रब पर वो सोये रात भर !

Bharosa todna shayari

latest bharosa shayari

चाहिए ख़ुद पे यक़ीन-ए-कामिल
हौसला किस का बढ़ाता है कोई !

believe shayari

हर रिश्ते मे विश्वास रहने दो
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो
यही तो अंदाज है जिन्दगी जीने का
न ख़ुद रहो उदास न दूसरों को रहने दो !

bharosa todne wali shayari

न कोई वादा न कोई यक़ीं न कोई उमीद
मगर हमें तो तेरा इंतिज़ार करना था !

kisi ka vishwas mat todna

भरोसा दूसरों पर रखो तो गम दे जाती है
भरोसा ख़ुद पर रखो तो ताकत बन जाती है !

quotes on bharosa

दीवारे छोटी होती थी लेकिन पर्दा होता था
ताले की ईजाद से पहले सिर्फ़ भरोसा होता था
जब तक माथा चूम के रुख़्सत करने वाली ज़िंदा थी
दरवाज़े के बाहर तक भी मुँह मे लुक़्मा होता था !

kisi pe bharosa mat karna status

हर इक पल सामने मेरे तुम्हारा ही
ये चेहरा हो तुम्हारी ही महक लाता हवाओ
का ये पहरा हो तुम्हारे प्यार में पागल हुआ
दिल कह रहा है अब तुम्हे मुझ पर भरोसा
और गहरा औ र गहरा हो !

Dosti bharosa shayari

khud pe shayari 1

रख भरोसा खुद पर क्यो ढूॅढता है
फरिश्ते पंछीओ के पास कहॉ होते है
नक्शे फिर भी ढूॅढ लेते है रास्ते !

biswas status

अजब ये दौर आया है कि जिस में
ग़लत कुछ भी नहीं सब कुछ सही है
मुकम्मल ख़ुद को जो भी मानता है
यक़ींनमाने बहुत उस में कमी है !

bisbas status

उनका भरोसा मत करो
जिनका ख्याल वक्त के साथ बदल जाऐ
भरोसा उनका करो जिनका ख्याल तब भी
वैसा ही रहे जब आपका वक्त बदल जाऐ !

bharose wali shayari

उम्मीदें तैरती रहती हैं कश्तीयां डूब जाती है
कुछ घर सलामत रहते हैं आँधियाँ जब भी आती है
बचा ले जो हर तूफां से उसे आस कहते हैं बड़ा
मज़बूत है ये धागा जिसे विश्वास कहते है।

dosti vishwas shayari

तुम्हारे पाँव के नीचे कोई ज़मीन नही
कमाल ये है कि फिर भी तुम्हे यक़ीन नही !

bharose par shayari

प्यार मे कोई तो दिल तोड़ देता है
दोस्ती मे कोई तो भरोसा तोड़ देता है
ज़िंदगी जीना तो कोई ग़ुलाब से सीखे
जो खुद टूट कर दो दिलो को जोड़ देता है !

Bharosa shayari for girlfreind

bharosa karo

भरोसा क्या करना गैरों पर
जब गिरना और चलना है अपने ही पैरों पर !

bharosa todna status in hindi

उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है
मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है !

shayari bharosa

सब पर भरोसा है
पर कुछ नहीं हासिल है
जिस तरफ पीठ करो
वहीं खड़ा कातिल है !

bharosa shayari in urdu

वो एक तेरा वादा था की हम कभी
जुदा ना होंगे वो बात हमअपने दिल
को सुनकर अक्सर मुस्कुराते है !

bharosa sad shayari

यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है
हवा की ओट भी ले कर चिराग़ जलता है !

vishwasghaat shayari

आजकल न जाने कब बदल जाए इंसान
भरोसा नही कहते है जो भरोसा करो
हम पर अक्सर भरोसा तोड़ते हैं वही !

Bharosa shayari for whatsapp

vishwas nahi hai

अगर बिछड़ना नही चाहते हो तो
खुद पर भरोसा करना सीखो
क्युकी सहारे कितने भी मज़बूत हो
कभी ना कभी साथ छोड़ जाते है !

अब ज़रा सा भी किसी पर भरोसा नही होता है
और जब भी होता हैं दर्द बड़ा ही बेहद होता है !

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता !

हर कदम हर पल हम आपके साथ है भले
ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास है
जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हो
लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास है !

जिंदगी की सबसे अनमोल चीज
भरोसा जितनी आसानी से होता नही
उतनी आसानी से टूट जरूर जाता है !

source : SF CREATION

Final words on Bharosa shayari


दोस्तों को हमारी याद न्यू पोस्ट bharosa shayari पढ़कर कैसी लगी। आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि यह शायरियां आपको पसंद आई है तो आप इन शायरियों को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। इस पोस्ट के बारे में यदि आप कोई सजेशन हमें देना चाहते हैं। नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखकर भेजिए।

Updated: March 23, 2023 — 12:55 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shayari © 2022 Frontier Theme