Shayari

Shayari in Hindi (शायरी), Love Shayari in Hindi, लव शायरी, Romantic Shayari.

Busy Shayari | 287+ व्यस्त जिंदगी पर शायरी (2023)


Busy Shayari in Hindi : आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई समय की रफ्तार के साथ तेजी से चलता जा रहा है, और लोग अपने काम में इतना व्यस्त होने लगे है। कि अपने चाहने वालों को मिलने का वक्त ही नहीं दे पा रहे है। जिसकी वजह से दो प्रेमियों (गर्लफ्रेंड और गर्लफ्रेंड) के बीच में रिलेशनशिप में दूरियां आ जाती है। तो इसी को दूर करने के लिए हमने आज की पोस्ट में बिजी जिंदगी पर कुछ यूनीक कंटेंट वाली शायरियों का कलेक्शन लेकर आए है।

जिसे आप अपने दोस्तो, रिश्तेदारो के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है। इसमें हम आपके साथ Busy shayari for boys, बिजी लाइफ स्टेटस इन हिंदी, व्यस्त जिंदगी पर शायरी शेयर कर रहे है। हम गुजारिश करते हैं कि आप सभी दोस्तों को यह शायरियां पसंद आएगी।

Busy shayari

Busy shayari40

गुरुर तो तब टूटा मेरा
जब मुझे पता चला कि
मेरे गम के पीछे कोई
ओर नही मेरे अपने ही थे.!!

Busy shayari39

कभी फुर्सत मिले तो
मेरी आंखों की गहराइयों को महसूस कर
देख कितनी तड़प है
तेरे एक बूंद इश्क के लिए इनमें.!!

 Busy shayari

चाहे सारी दुनिया से
बात कर लूं खुद को
बिजी करूं पर तुम्हारी
याद फिर भी आ जाती है..!

Busy shayari2

बारिश को कह दो कोई आज न आए
मेरा शहर आज बहुत व्यस्त है..!

Busy shayari3

ए गालिब व्हाट्सएप फेसबुक ने बिजी
कर दिया हमे वरना बेकार बैठे थे हम..!

Busy shayari4

हम इतने भी व्यस्त है ना हो जाए
कि प्रेम का सूरज ही अस्त हो जाए..!

Busy shayari5

मोहब्बत नजरो का धोखा भी हो सकता है
दिखावे पर नजा वो बेवफा भी हो सकता है..!

busy shayari

ये वक़्त नही खजाना है साहब
लोग तब ही निकलते है जब
उनके फायदे की बात हो !

Busy shayari in hindi

bahut busy ho shayari

मेरे पास समय नही है
उन लोगो के लिए जो
मुझसे नफरत करते है
मै तो व्यस्त हूँ उन लोगो
के साथ जो मुझे प्यार करते है !

busy time shayari

जहाँ देखो वहाँ सब जल्दी
मे है व्यस्त दुनिया मे
यहाँ वहाँ भाग रहे है !

busy dp for whatsapp

अब कम रखता हूँ उम्मीदे कि वो
हम्हे याद करेगे बस खुद मान
लेता हूँ कि वो कही व्यस्त होगे !

busy whatsapp dp

बस काम का नाम आना चाहिए
लोग वक़्त भी निकालते है और
झूठी मुस्कराहट भी !

busy log status

अजीब है यह शहर जहाँ लोग
अपने मे मस्त है अपनो के लिए
फुर्सत नही और अपने मे ही व्यस्त है !

busy quotes hindi

मै व्यस्त था तेरे इश्क मे और
तू व्यस्त थी दूसरो को फसाने मे !

Busy shayari two line

busy whatsapp status

कोई Busy नही है आज की
तारिख मे सच तो ये है की कोई
बेवजह मिलना नही चाहता !

busy person quotes in hindi

कुछ इस क़दर तेज़ रफ़्तार है
ज़िंदगी की ऐ ग़ालिब कि सुबह
का दर्द भी शाम को पुराना लगता है !

busy shayri

मै Busy हूँ ये झूठ आज
के रिश्तो का सबसे बड़ा
सच बन चूका है !

busy thoughts

वो लोग अच्छे वक़्त मे तुम्हारे
साथ रहने के काबिल नही है
जिन्होंने तुम्हारे बुरे वक़्त मे
तुम्हारा साथ छोड़ दिया था !

busy girl quotes

वो लोग अच्छे वक़्त मे
तुम्हारे साथ रहने के
काबिल नही है जिन्होने
तुम्हारे बुरे वक़्त मे
तुम्हारा साथ छोड़ दिया था !

busy love quotes

अपने ही अल्फाजो मे डूबा हूँ
इस लिए अब हर रिश्ते के लिए मै Busy हूँ !

 ‎Busy logo ke liye shayari

busy person status

हर कोई यहाँ अपनी ज़िन्दगी
मे व्यस्त है किसी को कोई फ़िक्र
नही की तुम ज़िंदा हो भी या नही !

busy sad shayari

सबको अपने से मतलब है
इसलिए सब व्यस्त है
जिस दिन तुम से होगा
सब मिलने आ जाएंगे !

busy status hindi

बुरी आदतो को छोड़ने के लिए
कुछ वक्त की जरूरत होती है
लेकिन किसी को भूलने के लिए
व्यस्त रहना ही काफ़ी है !

busy images for whatsapp dp

सब दौड़ रहे है किसी दौड़ मे
यहाँ समझ नही आ रहा
कोई जीतता भी है या
सब बस भाग ही रहे है !

busy life quotes in hindi

सब कहते है की बहुत
व्यस्त हूँ मै पर मै सच कहूँ
इसी हाल मे मस्त हूँ मै !

busy man quotes

यादो मे तेरी अस्त हूँ मै
फ़ुरसत से बहुत व्यस्त हूँ मै !

Two line busy shayari

dur hone ki shayari in hindi

जनाब सब बदमस्त थे उनको चाहने
मे पर हम व्यस्त थे अपने मयखाने मे !

shayari on people

आजकल कुछ ज्यादा ही
व्यस्त रहता हूं मै अब हर
एक बात खुद से ही कहता हूं मै !

busy love

चारो और देख लिया मैने
ना मुझे मेरा कोई दिखा
ना मेरे जैसा कोई दिखा !

busy logo ke liye status

इस लॉक डाउन मे भी उसे
फुर्सत नही क्या सचमुच
वो व्यस्त है या अब
कोई बात बची नही !

shayari for busy person

मेरे पास नफरत करने
वालो के लिए वक़्त नही
क्यूंकि मै तो अपने चाहने
वालो के संग व्यस्त हूँ !

busy love shayari in hindi

तुमसे छिपाकर रखी थी मैने
तस्वीर तुम्हारे बचपन की
जब व्यस्त होते हो उससे
शिकायत करती हूँ !

Sad busy shayari

busy person shayari

वक़्त की ताक़त तुम क्या समझोगे
ये उसका भी हो जाता है
जिसका कोई नही होता !

shayari on busy person

जब वक़्त बुरा हो तो कोई हाल
नहीं पूछता पर जब अच्छा हो तो
लोग वक़्त भी तुम ही से पूछते है !

busy shayari image

कभी तुम व्यस्त थे
कभी हम अब बाते
भी हो गयी है कम !

busy life shayari

जिनके पास मेरे लिए ज़रा भी वक़्त
नही देख लेना तरसा दूंगा एक दिन
मै तुम्हे मेरी एक झलक के लिए !

वो खुशियाँ लाने मे इतने व्यस्त हो गये
की गमो को दूर रखना भूल गये !

busy sad shayari in hindi

इत्ता भी क्या बिजी होना कि
लोग भूल ही जाएं अपनो को !

Busy quotes in hindi

ऐशो-आराम कमाने मे
इतने भी व्यस्त मत हो
जाना की आपके अपने
ही आपसे दूर हो जाए !

हम क्या थोड़ा सा व्यस्त हो गए
ये रिश्तों के रास्ते मेरे लिए बंद हो गए !

एकान्त को पिघलाकर
उसमे व्यस्त रह्ता हूँ
इन्सान हूँ मुरझाकर भी
व्यस्त रह्ता हूँ !!

किस्मत ने भी खूब गेम खेली
है मेरे साथ जितने भी
दोस्त दिये सभी बिजी दिए !

उन्हे अपना बनाने की भूल कभी
मत करना जो हमेशा अपनी
ही दुनिया मे व्यस्त रहते है !

जो अपने थे वो व्यस्त
निकले जो व्यर्थ और
खाली थे वही काम आये !

Busy shayari hd photo

व्यस्त है कुछ इस कदर
जिन्दगी मे की खुद को
ही खोजने का वक्त
नहीं मिल रहा है !

उसने एक ही बार कहा
दोस्त हूँ फ़िर मेने कभी
नही कहा व्यस्त हूँ !

वो खुशियाँ लाने मे इतने
व्यस्त हो गयेकी गमो
को दूर रखना भूल गये !

छोटे थे तो बड़े मस्त थे हम बड़े
क्या हुए अस्त व्यस्त हो गए हम..!

(Source :-sourav creative)

Final words on Busy shayari


उम्मीद करती हूं कि आप सभी दोस्तों को हमारी ब्लॉगिंग टीम द्वारा लिखी गई। व्यस्त शायरी आपको पढ़ने के लिए कैसी लगी। आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं इसी तरह की जीवनी कंटेंट वाली शायरियां सच करने के लिए आप हमारी वेबसाइट Shayarifarm.com से जुड़े रहिए और आप हमे FacebookInstagaram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है।



Updated: March 24, 2023 — 1:45 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shayari © 2022 Frontier Theme