Couple shayari : दो प्यार करने वाले इंसानों को कपल्स के रूप में जानते हैं कपल को हम हिंदी में युगल या जोड़ें के नाम से पुकारते हैं जब दो अजनबी एक दूसरे से प्रेम करते हैं और विवाह होने पर एक सूत्र में बंधने के साथ ने कपल्स के नाम से जाना जाता है ऐसा माना जाता है कि जोड़ियां स्वर्ग में बनती है पर कुछ अंधविश्वास से ग्रसित लोग उन्हें तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते है फिर भी सच्चा प्यार करने वाले कपल्स को उनका हमसफर जरूर मिलता है।
दोस्तो आज हम आपके लिए कपल शायरी का बेहतरीन संग्रह लेकर आएं है, इन लव शायरी की मदद से आप अपने पार्टनर के दिल में अपने लिए खास जगह बना सकते है, कपल शायरी, कपल स्टेटस, Couple shayari for wife, Couple shayari for love, Cute couple shayari आपके साथ शेयर कर रहे है। तो चलिए शुरू करते है।
Couple shayari
फिर उसी राह में लौट जाने को दिल चाहता है
जहां तू हो मैं हूं और मोहब्बत हो.!!
मेरी इबादत के हकदार हो तुम
मेरी रूह में छुपा हुआ प्यार हो तुम में..!
तलब है ये मेरे अंदर की
जो मुझे तेरी ओर खींचती है
जान हो तुम मेरी ये सांसे जो
मुझे तेरे नाम से सींचती है..!
तुम्हे पढ़ते-पढ़ते कहानी
लिखना सीख लिया
खुद कहानी बनाते कि
तुम्हें ही कहानी बना लिया..!
पहली दफा जो तुमसे मिला
आंखों को मेरे सुकून मिला
करीब जो मेरे तुम हुए
सफर को मेरे जैसे कारवां मिला..!
लबो पर शिकायत
लिए खामोश बैठे हुए हैं
लगता है आज हमारे जनाब
हमसे नाराज हुए बैठे हैं..!
Couple shayari two line
ये जो तेरी आंखों के प्याले है
ये मेरी ज़िंदगी के उजाले है !
कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपना ज्ञान भूल जाऊं !
पता नही कौन-सी नेकी की थी
मैंने जो मुझे तुम मिल गयी !
पतझड़ का मौसम भी बहार हो जाये वो जो
गुजरे मेरी गली से और दीदार हो जाये !
औरो से छिपकर कल मैं भी ज़रा शरमाया था
ख्याल उसका जब कल मेरसपन में आया था
मेरी हर एक तड़प को सुकून मिल जाता है
हर रोज जब तेरा चेहरा मेरे सामने नजर आता है !
Couple shayari in hindi
क्या हुआ अगर मुझे मेरी मंज़िल नही मिली है
मगर मेरा सफर बहुत ही सुहाना था !
नींद से उठ कर इधर-उधर
ढूँढती रहती हूँ मै कि ख्वाबो मे
मेरे इतने करीब चले आते हो तुम !
अंदाज़ा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते है
जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते है !
तेरी मीठी मीठी यादे भी बड़ा कमाल
करती है रात मे यह सोने नही देती
दिन मे तरह तरह के सवाल करती है !
दिल एक है तो कई बार क्यो लगाया जाए
बस एक इश्क ही काफी है अगर निभाया जाए !
क्यो बताये ये राज़ कैसा है कौन
कहता है कि आप चाँद जैसे हो सच
तो ये है कि खुद चाँद आप जैसा है !
Couple shayari for lover
इन्हे बना दो किस्मत हमारी हमे
नही चाहिये ज़माने की खुशियाँ
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी !
हम सदियों रुके उनके इंतज़ार में वो
खो गये कम्बख्त किसी और के प्यार में !
तेरी बाहो से लिपटने को जी चाहता
है खूबसूरती की इंतेहा है तू तुझे
ज़िन्दगी मे बसाने को जी चाहता है !
वजह नफरतो की तलाशी जाती है
मोहब्बत तो बिन वजह ही हो जाती है !
तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ
तुम्हारा हो जितनी भी सांसे चले
मेरी हर सांस पर नाम तुम्हारा हो !
तेरी आगोश मे आके मै दुनिया
भूल जाता हूँ तेरी जुल्फो के
साये मे सुकूँन की नीद पाता हूँ !
Romantic couple shayari
तेरे मेहँदी वाले हाथो पर मेरा नाम लिखा
हो जरा से लफ्ज़ मे कितना पैगाम लिखा हो !
तेरे रुखसार पर ढले है मेरी शाम
के किस्से खामोशी से माँगी हुई
मोहब्बत की दुआ हो तुम !
हमसफ़र तो है कई पर तुझसा
हसीन साथ कहाँ साथ गुजरे वो
लम्हे वो दिन अब वो रात कहाँ !
रहना यूं तेरे खयालो मे ये मेरी आदत है
कोई कहता इश्क कोई कहता इबादत है
बता तो आइना भी देता है खूबसूरत मुझे
यकीन तो आता है जब तेरी नजरे कहे !
सच्चा प्यार वो है जो दिल से निभाया
जाए वो नही जो दुनिया को दिखाया जाए !
True love couple shayari
ना जाने कौन सी दौलत है कुछ लोगो के लफ़्जो
मे बात करते है तो दिल ही खरीद लेते है !
मुझसे नज़र मिला कर तेरा नज़र चुराना
ये कैसा है मेरे दिल मे तेरा आना जाना !
Couple status in hindi
एक खूबसूरत सा रिश्ता यूँ खत्म हो गया हम
दोस्ती निभाते रहे और उसे इश्क़ हो गया !
मेरे दिल मे एक धड़कन तेरी है उस
धड़कन की कसम तू जान है मेरी !
सच्ची मोहब्बत की निशानी ये होती है कि
उसके बाद फिर किसी से मोहब्बत नहीं होती है !
काश ! वो पल वही थम जाएँ
जब वो मेरे सीने से लग जाएँ
Final words on Couple shayari
दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट couple shayari पढ़कर आपको कैसी लगी आप कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए यदि आपने कोई सजेशन व सुझाव देना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके दे सकते हैं आप हमें फॉलो करने के लिए हमारी वेबसाइट शायरी फ्रॉम डॉट कॉम पर विजिट कीजिए।
इसे भी पढ़ें:-