Shayari

Shayari in Hindi (शायरी), Love Shayari in Hindi, लव शायरी, Romantic Shayari.

Couple Shayari | 327+ कपल स्टेटस इन हिंदी (2023)


Couple shayari : दो प्यार करने वाले इंसानों को कपल्स के रूप में जानते हैं कपल को हम हिंदी में युगल या जोड़ें के नाम से पुकारते हैं जब दो अजनबी एक दूसरे से प्रेम करते हैं और विवाह होने पर एक सूत्र में बंधने के साथ ने कपल्स के नाम से जाना जाता है ऐसा माना जाता है कि जोड़ियां स्वर्ग में बनती है पर कुछ अंधविश्वास से ग्रसित लोग उन्हें तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते है फिर भी सच्चा प्यार करने वाले कपल्स को उनका हमसफर जरूर मिलता है।

दोस्तो आज हम आपके लिए कपल शायरी का बेहतरीन संग्रह लेकर आएं है, इन लव शायरी की मदद से आप अपने पार्टनर के दिल में अपने लिए खास जगह बना सकते है, कपल शायरी, कपल स्टेटस, Couple shayari for wife, Couple shayari for love, Cute couple shayari आपके साथ शेयर कर रहे है तो चलिए शुरू करते है।

Couple shayari

Couple shayari39

फिर उसी राह में लौट जाने को दिल चाहता है
जहां तू हो मैं हूं और मोहब्बत हो.!!

Couple shayari

मेरी इबादत के हकदार हो तुम
मेरी रूह में छुपा हुआ प्यार हो तुम में..!

Couple shayari2

तलब है ये मेरे अंदर की
जो मुझे तेरी ओर खींचती है
जान हो तुम मेरी ये सांसे जो
मुझे तेरे नाम से सींचती है..!

Couple shayari3

तुम्हे पढ़ते-पढ़ते कहानी
लिखना सीख लिया
खुद कहानी बनाते कि
तुम्हें ही कहानी बना लिया..!

Couple shayari4

पहली दफा जो तुमसे मिला
आंखों को मेरे सुकून मिला
करीब जो मेरे तुम हुए
सफर को मेरे जैसे कारवां मिला..!

Couple shayari5

लबो पर शिकायत
लिए खामोश बैठे हुए हैं
लगता है आज हमारे जनाब
हमसे नाराज हुए बैठे हैं..!

Couple shayari two line

couple shayari

ये जो तेरी आंखों के प्याले है
ये मेरी ज़िंदगी के उजाले है !

best love couple shayari

कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपना ज्ञान भूल जाऊं !

best couple shayari

पता नही कौन-सी नेकी की थी
मैंने जो मुझे तुम मिल गयी !

couple shayari in hindi

पतझड़ का मौसम भी बहार हो जाये वो जो
गुजरे मेरी गली से और दीदार हो जाये !

romantic couple shayari

औरो से छिपकर कल मैं भी ज़रा शरमाया था
ख्याल उसका जब कल मेरसपन में आया था

cute couple shayari

मेरी हर एक तड़प को सुकून मिल जाता है
हर रोज जब तेरा चेहरा मेरे सामने नजर आता है !

Couple shayari in hindi 

shayari for couple

क्या हुआ अगर मुझे मेरी मंज़िल नही मिली है
मगर मेरा सफर बहुत ही सुहाना था !

couple status in hindi

नींद से उठ कर इधर-उधर
ढूँढती रहती हूँ मै ​कि ख्वाबो मे
मेरे इतने करीब चले आते हो तुम !

love couple status

अंदाज़ा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते है
जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते है !

couple quotes in hindi

तेरी मीठी मीठी यादे भी बड़ा कमाल
करती है रात मे यह सोने नही देती
दिन मे तरह तरह के सवाल करती है !

new couple shayari

दिल एक है तो कई बार क्यो लगाया जाए
बस एक इश्क ही काफी है अगर निभाया जाए !

love couple shayari with image

क्यो बताये ये राज़ कैसा है कौन
कहता है कि आप चाँद जैसे हो सच
तो ये है कि खुद चाँद आप जैसा है !

Couple shayari for lover

romantic love shayari

इन्हे बना दो किस्मत हमारी हमे
नही चाहिये ज़माने की खुशियाँ
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी !

true love love shayari

हम सदियों रुके उनके इंतज़ार में वो
खो गये कम्बख्त किसी और के प्यार में !

shayari for boyfriend

तेरी बाहो से लिपटने को जी चाहता
है खूबसूरती की इंतेहा है तू तुझे
ज़िन्दगी मे बसाने को जी चाहता है !

girlfriend ke liye shayari

वजह नफरतो की तलाशी जाती है
मोहब्बत तो बिन वजह ही हो जाती है !

love shayari for girlfriend

तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ
तुम्हारा हो जितनी भी सांसे चले
मेरी हर सांस पर नाम तुम्हारा हो !

love shayari in hindi for boyfriend

तेरी आगोश मे आके मै दुनिया
भूल जाता हूँ तेरी जुल्फो के
साये मे सुकूँन की नीद पाता हूँ !

Romantic couple shayari

couple pic shayari

तेरे मेहँदी वाले हाथो पर मेरा नाम लिखा
हो जरा से लफ्ज़ मे कितना पैगाम लिखा हो !

muslim couple shayari

तेरे रुखसार पर ढले है मेरी शाम
के किस्से खामोशी से माँगी हुई
मोहब्बत की दुआ हो तुम !

romantic couple love shayari

हमसफ़र तो है कई पर तुझसा
हसीन साथ कहाँ साथ ​गुजरे वो
लम्हे वो दिन अब वो रात कहाँ !

couple shayari dp

रहना यूं तेरे खयालो मे ये मेरी आदत है
कोई कहता इश्क कोई कहता इबादत है

couple shayari pic

बता तो आइना भी देता है खूबसूरत मुझे
यकीन तो आता है जब तेरी नजरे कहे !

love couple pic with shayari

सच्चा प्यार वो है जो दिल से निभाया
जाए वो नही जो दुनिया को दिखाया जाए !

True love couple shayari 

married couple shayari

ना जाने कौन सी दौलत है कुछ लोगो के लफ़्जो
मे बात करते है तो दिल ही खरीद लेते है !

romantic love couple shayari

मुझसे नज़र मिला कर तेरा नज़र चुराना
ये कैसा है मेरे दिल मे तेरा आना जाना !

Couple status in hindi

couple shayari in english

एक खूबसूरत सा रिश्ता यूँ खत्म हो गया हम
दोस्ती निभाते रहे और उसे इश्क़ हो गया !

best couple shayari in hindi

मेरे दिल मे एक धड़कन तेरी है उस
धड़कन की कसम तू जान है मेरी !

ramzan couple shayari

सच्ची मोहब्बत की निशानी ये होती है कि
उसके बाद फिर किसी से मोहब्बत नहीं होती है !

sweet couple shayari

काश ! वो पल वही थम जाएँ
जब वो मेरे सीने से लग जाएँ

(Source : FAS 10 SERIES)

Final words on Couple shayari


दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट couple shayari पढ़कर आपको कैसी लगी आप कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए यदि आपने कोई सजेशन व सुझाव देना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके दे सकते हैं आप हमें फॉलो करने के लिए हमारी वेबसाइट शायरी फ्रॉम डॉट कॉम पर विजिट कीजिए।

इसे भी पढ़ें:-

Updated: March 24, 2023 — 5:15 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shayari © 2022 Frontier Theme