Shayari

Shayari in Hindi (शायरी), Love Shayari in Hindi, लव शायरी, Romantic Shayari.

271+ Cute Shayari | BEST क्यूट गर्ल शायरी {2023}


Cute Shayari For Girls : अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस और खुश रखने का अपना ही अलग आनंद है। जब आपकी बातों से कोई लड़की खुश होती है या हंसती है तो आपको विश्वास होता है कि वो आपके साथ खुश है। लेकिन आप भी एक इंसान हैं और हर समय अलग-अलग मूड में रहते है। कई बात की चिताएं होती है और हर समय आप उसके लिए एक प्यारी क्यूटनेस सी शायरी नही लिख सकते है। लेकिन अपने दिल की फीलिंग्स को शायरी के माध्यम से कहने का सबसे बेहतर तरीका है। हम आपके लिये एसी ही क्यूट शायरी लाये है। जिससे आप अपने दिल की बात को आसानी से बयां कर सकते है।

तो इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हमने सुंदरता पर शानदार शायरियां लेकर आएं है। इसमें हम आपके साथ Cute girl shayari, Cute baby shayari, Cute girl shayari for Instagram, Cute boy shayari in hindi, Beautiful girl shayari साझा कर रहे है।

Cute shayari

Cute shayari48

क्यूट सा फेस मेरा बड़ा ही किलर है
सुन छोरे तेरे जैसे लड़के
इस शहजादी के सामने चिल्लर है.!!

Cute shayari

लाइफ चाहे कैसी भी हो
बस फेस पर हमेशा स्माइल रखिए..!

Cute shayari

छोटी छोटी बातो पर वो नखरे दिखाती है
इस कदर वो इस्माइल से कहर डालती है..!

cute shayari

कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूटजाया करते है
जब दिल भर जाता है तो लोग अक्सर
रूठ जाया करते है !!

fb status for girl

तेरे इश्क़ में इस तरह मैं
नीलाम हो जाऊ
आख़री हो तेरी बोली और मैं
तेरे नाम हो जाऊ !!

cute girl quotes in hindi

करूँ कैसे कोई भी काम मैं जब
कमी मुझे यहाँ तेरे लिए महसूस हो रही हो
कैसे लिखूं तारीफ में तेरी वो शायरी
जहाँ अल्फ़ाज़ों की कमी तुझे
देखकर हो रही हो !!

cute quotes in hindi

सज़ा ना दे मुझको बेकसूर हूँ मैं थाम ले
मुझको गमों से चूर हूँ मैं
तेरी दूरी ने कर दिया पागल सा मुझे
और लोग कहते हैं दीवाना हूँ मैं !!

cute nice thought for whatsapp dp

झुक के तेरे आगे ये इकरार
करती हूँ मैं तुमसे मेरी जान बहुत
प्यार करती हूँ !!

Cute shayari for girls in hindi

dp pics love

नदियों को शान्ति सागर में आकर हुआ
मन को शांति मंदिर में आकर हुआ
ढूंढ रहा था जब खूबसूरती की चरम को
तो मेरी खोज का अंत तुम पर आकर हुआ !!

cute status for girl in hindi

बेताब सा रहते हैं तेरी याद में अक्सर रात
भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर
जिस्म में दर्द का बहाना बना के हम टूट के
रोते हैं तेरी याद में अक्सर !!

cute heart dp for whatsapp

दीवानगी ए इश्क़ पे इल्ज़ामकुछ भी हो
दिल दे दिया है आपको अब अंजाम कुछ भी हो !!

cute boy status

जब से देखा है तुमको न जाने क्या हो गया है
मेरे लिए रात और दिन बराबर सा हो गया है
ये कैसा नशा है आँखों में तेरी जो
झाँका था आँखों से पर नशा दिल को हो गया है !!

cute love dp

फिज़ा में महकती शाम हो तुम प्यार में
झलकता ज़ाम हो तुम
सीने में छुपाये फिरते है हम यादें तुम्हारी
इसलिये मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम !!

sweet shayari

मेरी रूह की आवाज़ हो तुम
कहा ना बहुत खास हो तुम !!

Two line cute shayari

cute status in hindi

जितने तेरे फोटो पर लाइक्स आते है
उससे भी ज्यादा तो मेरे फोटो
पर कमेंट्स आते हैं !!

beautiful shayari in hindi

उसने कहा जगह जगह पर बटते मेरे
नाम के पर्चे हैं मैंने कहा तेरे नाम से
ज्यादा मेरी स्टाइल के चर्चे हैं !!

cute love status

आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की लम्हें
तो अपने आप मिल जाते हैं
कौन पूछता है पिंजरे में बंद परिंदों को याद
वही आते हैं जो उड़ जाते हैं !!

true love husband wife shayari

कितनी प्यारी वो मॉर्निग होगी
जिस दिन मेरे घर मेरी डार्लिंग होगी !!

look shayari

उसने कहा कि चार लोगों में मेरी पहचान
भाव बना देती है उसे बताओ कोई की मेरी तो
स्माइल भी सुनसान जगहों पर भीड़ मचा देती है !!

love shayari in hindi for boyfriend

कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है जुदाई के
बावजूद भी तुझपे अधिकार है
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही मुझसे
मिलने को तू भी बेक़रार है !!

Cute love shayari

love lines in hindi

सुनो जान एक तुम ही तो हो जिसको
मैंने पहली बार जान कहा है !!

cute whatsapp status

मत परखो मुझे प्यारे से चेहरे को देखकर
मेरी क्योंकि जानलेवा है हर एक अदा
और क्यूट सी है स्माइल मेरी !!

shayari for girlfriend

इन आंखो मे आंसू आये न होते अगर वो
पीछे मुडकर मुस्कुराये न होते
उनके जाने के बाद बस यही गम रहेगा कि
काश वो हमारी ज़िन्दगी मे आये न होते !!

romantic dp

कितना अच्छा लगता है न जब कोई सिर्फ
आपसे बात करने के लिए ऑनलाइन आता है !!

love in hindi

सोच समझकर उलझना मुझसे बम तो कुछ
जगह तबाह करती है पर हमारी तो हँसी भी
क़ाफ़िला ख़ाक कर दिया करती है !!

heart touching shayari in hindi

चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है
खबर ये आसमाँ के अखबार की है
मैं चलूँ तो मेरे संग कारवाँ चले बात गुरूर
की नहीं ऐतबार की है !!

Cute shayari for girls

cute status

बहुत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख्वाहिशों की
पहली ख्वाहिश भी तुम और आखरी भी तुम !!

cute love status hindi

ये लड़के भी ऐटिटूड की बात लड़कियों से
क्यों किया करते हैं जबकि लड़के ऐटिटूड
बनाते हैं और हम लड़कियों का
ऐटिटूड तो जन्म से होता है !!

heart touching lines in hindi

अब भी हसीन सपने आँखों में पल रहे हैं पलकें हैं
बंद फिर भी आँसू निकल रहे हैं
नींदें कहाँ से आएँ बिस्तर पे करवटें ही वहाँ
तुम बदल रहे हो यहाँ हम बदल रहे हैं !!

cute sweet love dp for whatsapp

कभी कभी सोचता हूँ वो कितनी खुशनसीब
होगी न जिसका मैं दूल्हा बनुगा !!

cute love couple whatsapp dp

चलो मानती हूँ नक़ल कर सकता है कोई भी
स्टाइल को मेरी पर कहाँ से लाओगे अंदर
के ऐटिटूड और बाहर के क्यूटनेस को मेरी !!

cute boy status in hindi

जादू है उसकी हर एक बात मे याद बहुत आती है
दिन और रात मे
कल जब देखा था मैने सपना रात मे तब भी
उसका ही हाथ था मेरे हाथ मे !!

Cute couple shayari

cute love shayari image

तुम हर वक्त याद आती हो
तुम्हारी मां को बताऊंगा मैं !!

shayari on cute face

हँसकर थोड़ा बोल लिया तो नादान मत
समझ मुझको तेरे जैसे लाइन में खड़े हैं
क्या पता नहीं तुझको !!

shayari for cute girl in hindi

राह तकते है हम उनके इंतज़ार में साँसे
भरते हैं उनके एक दीदार में
रात न कटती है न होता है सवेरा जबसे
दिल के हर कोने में हुआ है आपका बसेरा !!

cute si shayari

सुबह की पहली किरण के साथ
तेरा आना भी कमाल है !!

cute shayari pic

खुद को बेगुनाह साबित करने वालों में से
मैं नहीं हूँ क्योंकि मैं अपने मर्ज़ी की मालकिन हूँ
किसी की गुलाम नहीं हूँ !!

cute shayari for friend

कब उनकी आँखो से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही हे रात उनकी याद मे
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा !!

Cute shayari for whatsapp

cute shayari for crush in hindi

न दिन न रात न नींद ना खवाब
जानू अब तो बस आप ही आप !!

cute shayari for boy

कुछ तो है मुझमे वरना मौसम मुझसे इतना
जलता क्यों है आखिर मुझे ही देखकर
धूप भी बारिश बनकर पिघलता क्यों है !

cute baby pic shayari

तुम बनके दोस्त ऐसे आए ज़िंदगी मे के
हम ये ज़माना ही भूल गये
तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी
पर हम तो तुम्हे भूलना ही भूल गये !

cute sister shayari

राज तो हमारा हर जगह पर है
पसंद करने वालों के दिल में
और ना पसंद करने वालों के दिमाग में !!

cute shayari on dosti

पीठ पीछे बोलने वालों के मुँह में नहीं लगती
क्योंकि डरपोकों को मैं और नहीं डराया करती !!

सर्दी के मौसम का मजा अलग सा है रात मे
रजाई का मजा अलग सा है
धुंध ने आकर छिपा लिया सितारों को
आपकी जुदाई का ऐहसास अब अलग सा है !!

फर्क इतना है कि वो बदल गए
और हम चाह कर भी नहीं बदल सकते थे

तुम थे तुम हो और तुम ही रहोगे
कुछ इस तरह की मोहब्बत है तुमसे !!

मैं थोड़ी प्यारी और थोडा हँसकर बोलने
वाली हूँ पर पगले ये मत समझ लेना
इससे की मैं तेरी वाली !!

(Source : undecided youtuber)

Final words on Cute shayari


हमारी पोस्ट cute shayari को पढ़ने के लिये आपका शुक्रिया। अगर आपको हमारी क्यूट शायरी पसंद आई हो तो हमे कमेंट करके ज़रूर बताये, और इससे सम्बन्धित कुछ भी सुझाव अगर आप हमे देना चाहते हो तो हमें कमेंटबॉक्स मे कमेंट करके दे सकते है और आप हमे FacebookInstagaram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है।



Updated: March 24, 2023 — 3:53 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shayari © 2022 Frontier Theme