Dur Jane ki Shayari : जब हम किसी इंसान से प्यार करते है, और उसको अपने दिलो जान से चाहते है तो उस इंसान का आपके साथ रहना बहुत ही ज़रूरी होता है, क्योकि जिससे हम प्यार करते है, अगर वो इंसान हमे छोड़ कर हमसे हमेसा के लिए दूर चला जाता है तो हम उसके बिना जीना भी मुश्किल हो जाता है। किसी से दूर होने के बाद आप कैसा महसूस कर रहे है, आप शायरी के जरिए बता सकते है।
तो इसलिए दोस्तों दूर जाने के दर्द पर आज हमने आपके लिए दूर जाने की शायरियां लेकर आए हैं। इसमें हम आपके साथ Kisi se dur jane ki shayari, Dur jane ki shayari for facebook, Dur jane wali shayari साझा कर रहे है। हम आशा करते हैं कि आप सभी दोस्तों को हमारी टीम द्वारा लिखी गई ये सुंदर शायरियां आपके दिल को छू जाएगी।
Dur jane ki shayari
खुद की चाहत से रूबरू होने के लिए
दर्द को सहना पड़ता है
अपनो के प्यार के लिए दूर होना पड़ता है..!
हम बेकार ही आस लगाकर बैठे है मुसाफिर
एक दिन तुम भी चले जाओगे
सब नाते तोड़कर..!
जाने वाले तो चले जायेगे
लौट के दोबारा ना आएंगे
हम दिन रात तेरी जुदाई के
गम में आंसू बहाते रहेगे..!
हमारी आंखों को मैं
देखकर वो सजती सवरर्ती
अगर कमबख्त कोई आईना
नाम की चीज ना होती..!
इतने बेरहम भी ना बनो जनाब
की ये मजबूरी हमें बेदर्द बना दे
तुम खुश हो मतलब की मदहोशी में
कही ये गुस्सा हमारा तुम्हारे होश ना उड़ा दे.!!
तुम्हारी एक झलक से ही
सूखा मन बरसात हो
जाए तुम्हे पानी तो हर
मुश्किल सौगात में जाएगा..!
मैं तुम्हारे कांधे से लग
कर जरा सो जाऊं
इतना सा वक्त अपना
मुझ पर बर्बाद कर दो ना..!
Dur jane ki shayari image in hindi
मैं अपनी जिंदगी का हर
लम्हा तेरी मोहब्बत पर वार दूं
तेरी मोहब्बत से ही
अपनी जिंदगी संवार दूं..!
जब से तुमने मुझे अपना बना लिया
तब से मैं तुम्हारे नाम से सवरने लगी हूं..!
तू दूर रह कर भी यूं मेरे पास नहीं होता
इस दिल में तेरी चाहत ऐसे बसा ली है
एक लम्हा भी तुझ बिन ख़ास नहीं होता !
जिंदगी जीने के दो तरीके हे एक तो
जो पसंद हे उसे हासिल करो
और दूसरा जो हासिल हे उसे तुम पसंद
करना सिख लो !!
दूरियाँ ही नजदीक लाती है
दूरियाँ ही एक दूजे की याद दिलाती है
दूर होकर भी कोइ करीब है कितना
दूरियाँ ही इस बात का एहसास दिलाती है !!
ये दूरियाँ तो मिटा दूँ मैं
एक पल में मगर
कभी कदम नहीं चलते कभी
रास्ते नहीं मिलते !!
Kisi se dur jaane par shayari
बारिश और मोहब्बत दोनों ही
यादगार होते हे बारिश में जिस्म
भीगता हे और मोहब्बत में आँखे !!
ठीक से बात नहीं करते हो आज कल
Message का reply भी नहीं देते हो
और जब मैं तुमसे इस्की वजह पूछता हु
तब तुम मुझे ही बुरा कहते हो !!
तुझसे दूर रहकर कुछ यूँ
वक़्त गुजारा मैंने
ना होंठ हिले फिर भी तुझे
पल-पल पुकारा मैंने !!
ना तो आनंद रहे
ना ही काबिल हुए
हम खामखा ए इश्क़
तेरे स्कूल में दाखिल हुए !!
धीरे धीरे सब दूर होते गए
वक़्त के आगे सब मजबूर होते गए
हमने इश्क़ में ऐसी चोट खायी
हम बेवफा और वो बेक़सूर होते गए !!
उसने मुझसे ना जाने क्यों ये दूरी कर ली
बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी
मेरे मुकद्दर में दर्द आया तो क्या हुआ
खुदा ने उसकी ख्वाहिश तो पूरी कर दी !!
Love se dur jaane ki shayari
कितनी क़यामत सी आ जाती है
तब जब आप जिसके लिए
दिन भर ऑनलाइन रहें
वो एक मैसेज भी ना करे !!
हम दोनों के बिच किसी तीसरे
को लाने लगे हो
तुम जो ये बहाने करते हो
सच बताना कही तुम मुझसे दूर
जाना तो नहीं चाहते हो !!
तुम कितने दूर हो मुझसे मैं
कितना पास हूँ तुमसे
तुम्हें पाना भी नामुमकिन तुम्हें
खोना भी नामुमकिन !!
बस एक छोटी सी दुआ हे
जिन लम्हों मैं तुम
मुस्कुराते हो
वो लम्हे का भी ख़तम ना हो !!
ना दूर हमसे जाया करो दिल
तड़प जाता है
आपकी ख्यालो में हमारा
दिन गुज़र जाता है
पूछता है ये दिल एक
सवाल आपसे
क्या दूर रहकर भी आपको
हमारा ख्याल आता है !!
दूरी ने कर दिया है तुझे और भी करीब
तेरा ख़याल आ कर न जाये तो क्या करें !!
Shayari on dur jaane ki
कभी रो लेने दो अपने कंधे पर सर रखकर मुझे
की दर्द का बवंडर अब संभल नहीं जाता
कब तक छुपा कर कर रखे आंको में इसे
की आंशुओ का समुन्दर अब संभल नहीं जाता !!
मोहब्बत ऐसी थी कि उनको बताई न गयी
चोट दिल पर थी इसलिए दिखाई न गयी
चाहते नहीं थे उनसे दूर होना पर
दूरी इतनी थी कि मिटाई न गयी !!
ना रूठना हमसे हम मर जायेगे
दिल की दुनिया तबाह कर जायेगे
मोहब्बत की हे हमने कोई मजाक नहीं
दिल की धड़कन तेरे नाम कर जायेगे !!
दूर रहना आपसे हमसे सहा नहीं जाता
जुदा होके आपसे हमसे रहा नहीं जाता
आप वापस लौट आइये हमारे पास
दिल का हाल अब किसी से
कहा नहीं जाता !!
दूरियों की ना परवाह कीजिये
दिल जब भी पुकारे बुला लीजिये
कहीं दूर नहीं हैं हम आपसे
बस अपनी पलकों को आँखों
से मिला लीजिये !!
कभी रो के मुस्कुराये कभी मुस्कुरा के रोये
जब भी आयी भुला के रोये
एक तेरा ही तो नाम था जिससे
हजार बार लिखा
जितना लिख के खुश हुए उस से
ज्यादा मिटा के रोये !
Apno se dur jane ki shayari
तुझे चाहा तो बोहोत इज़हार ना कर सके
कट गई उम्र मगर किसी से प्यार ना कर सके
तूने माँगा भी तो अपनी जुदाई माँगा
और हम थे कि तुझे इंकार ना कर सके !!
सजा न दे मुझे बेक़सूर हूँ मैं
थाम ले मुझको ग़मों से चूर हूँ मैं
तेरी दूरी ने कर दिया है पागल मुझे
और लोग कहते हैं कि मगरूर हूँ मैं !!
में क्यों पुकारू उसे की लौट आओ
क्या उसे खबर नहीं की कुछ नहीं
मेरे पास उसके सिवाय !!
ये दुरी हमसे अब और सहा नहीं जाती
बस तेरे पास आने को मेरा जी चाहता है
तोड़ कर सारि दुनिया की रस्मो-रिबाजो को
तुझे अपना बनाने को जी चाहता है !!
अब तो उसका
लास्ट सीन देखने के
लिए ही ऑनलाइन आना पड़ता है !!
उसने मुझसे ना जाने क्यों ये दूरी कर ली
बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी
मेरे मुकद्दर में दर्द आया तो क्या हुआ
खुदा ने उसकी ख्वाहिश तो पूरी कर दी !!
Kisi se dur jane ki shayari
कैसे बनाऊँ तेरी यादों से दूरियाँ
दो कदम जाकर
सौ कदम लौट आती हूँ !!
होठों की हँसी को ना समझ हक़ीक़त-ए-जिंदगी
दिल में उतर के देख हम कितने उदास है!!
सजा ना दे बेक़सूर हूँ मैं
थाम ले मुझे ग़मों से चूर हूँ मैं
तेरी दूरी ने कर दिया है मुझे पागल
और लोग कहते है मगरूर हूँ मैं !!
कभी कभी मिटते नही
चंद लम्हों के फांसले
एहसास अगर जिन्दा हो
मिट जाती है दूरियाँ !!
उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी
जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी !!
इस दुनिया के लोग भी कितने
अज़ीब हैं सारे खिलौने छोड़
कर जज़्बातों से खेलते हैं !!
Dur jane ki shayari hindi mein
तेरा मेरा दिल का रिश्ता भी अजीब है
मिलो की दूरियां है मगर धड़कने करीब है !!
मुझसे दूरियाँ बनाकर तो देखो
फिर पता चलेगा कितना नज़दीक हूँ मैं !!
एक शख्स है ज़िन्दगी जैसा
और वो भी ज़िन्दगी में नहीं !!
क्या बताये कैसे आपसे दूर हु मैं
आप ये न समज लेना मगरूर हू मैं
दिल तो चाहता है आपकी बाहो
में आकर सो जायूँ
पर किस्मत के आगे मजबूर हू मैं !!
दूरियाँ बढ़ी तो दिल से भी
दूर जाने लगे
अब तो वो हाल-ए-दिल बताने में
भी कतराने लगे !!
तेरे बाद खुद को इतना तनहा पाया
जैसे लोग हमें दफना के चले गए हो !!
Dost se dur jane par shayari
खुद से दूर कर रहे हो तुम मुझे
और कहेते हो मैं तुमसे दूर जा रहा हु
तुम खुद बदल गए हो
और कहते हो मैं बदल गया हु !!
कौन कहता है कि दूरियाँ
मिलों में नापी जाती हैं
कभी खुद से मिलने में भी
उम्र गुज़र जाती है !!
भर आयी आखे जब उनका नाम आया
इश्क़ नाकाम ही सही लेकिन
मेरे बोहोत काम आया
हमने गुज़री है मोहब्बत में ऐसी भी राते
जबतक आसु न आया तब तक
आराम न आया !!
दूरियाँ जब भी बढ़ी तो गलतफहमियां
भी बढ़ गयी
फिर तुमने वो भी सुना जो
मैंने कहा ही नही !!
तुझसे दूर जाने का इरादा ना था
सदा साथ रहने का भी वादा ना था
तुम याद ना करोगे ये जानते थे हम
पर इतनी जल्दी भूल जाओगे अंदाज़ा ना था !!
तू मुझसे दूरियाँ बढ़ाने का शौक पूरा कर
मेरी भी जिद है तुझे हर दुआ में मागुँगा !!
Dur jane ki shayari for girlfriend
दूर जाने से पहले मेरी
नस-नस निचोड़ लेना
कतरे-कतरे मे अगर तू न मिले तो
बेशक़ मुझे छोड़ देना !!
एक सिल-सिले की उम्मीद थी जिनसे
वही फ़ासले बनाते गये
हम तो पास आने की कोशिश में थे
ना जाने क्यूँ वो हमसे दूरियाँ बढ़ाते गये !!
जोड़कर रिश्ता मोहब्बत का किसी से
उसे तन्हा अकेले छोड़ा नहीं जाता
कांच से होते है यह दिल के रिश्ते
इन दिल के रिश्तों को यु ही तोड़ा नहीं जाता !!
इस कदर दिल को दुखाना अच्छा नहीं होता
हर किसी से यूँ दिल को लगाना अच्छा नहीं होता
कुछ रिश्ते होते हैं ऐसे जिनमे बेहतर है दूरियां
इतना भी किसी के करीब जाना अच्छा नहीं होता !!
आखरी बार तेरे प्यार को सजदा कर लू
लौट के फिर तेरी महफ़िल में नही आऊंगा
अपनी बर्बाद मोहब्बत का जनाज़ा लेकर
तेरी दुनिया से बहुत दूर चला जाऊंगा !!
बिन बताये उसने न जाने क्यों ये दूरी कर दी
बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी
मेरे मुकद्दर में घूम आये तो क्या हुआ
खुदा ने उसकी ख्वाइश तो पूरी कर दी !!
Dur jane ki shayari 2023
मोहब्बत हाँथ में पहनी हुई
चूड़ी के जैसी है
संवारती है खनकती है खनक
कर टूट जाती है !!
तुझसे दूरी का एहसास सताने लगा
तेरे साथ गुज़रा हर पल याद आने लगा
जब भी कोशिश की तुझे भूलने की
तू और ज्यादा दिल के करीब आने लगा !!
मेरी चाहत ने उसे ख़ुशी दे दी
बदले में उसने मुझे सिर्फ ख़ामोशी
दे दी खुदा से दुआ मांगी मरने की
लेकिन उसने बी तड़पने
की लिए ज़िन्दगी दे दी !!
उनकी गलियों की हवा हर दर्द
की दवा बन गयी
दूरी उनसे मेरी चाहत की
सज़ा बन गयी
कैसे भूलूँ उन्हें एक पल के लिए
उनकी याद तो जीने की वजह बन गयी !!
मेरा हाल देखकर मोहब्बत
भी शर्मिंदा है
की वो शख्स सब कुछ कर
गया फिर भी जिन्दा है !!
फूल शबनम में डूब जाते है
जख्म मरहम में डूब जाते है
जब आते है ख़त तेरे
हम तेरे गम में डूब जाते है !!
Ghar se dur jane ki shayari
दिल को ज़ख्म दिए ऐसे उसने जिसकी कोई दवा नहीं
सज़ा मिली हमें उसकी जो हमारी खता नहीं
फिर भी तड़पता है ये दिल हर पल उसके लिए
जो तक़दीर में हमारी लिखा नहीं !!
बाते तो बहुत करते हो
इश्क-ओ-ख़ुलूस की तुम
ज़रा अपने दिल में
तो देख लो में हु भी या नहीं !!
बहुत कुछ है इस दिल में उन्हें
सुनाने के लिए
लेकिन वो हैं कि आते ही नहीं
हमें मनाने के लिए !!
बस इतना बता दो हमें
इंतज़ार करें आपका या बदल
बदल जाएँ हम आपकी तरह !!
गम न कर हम तेरी राह में नहीं आयेगे
अगर आह भी गए तो तुझसे नज़रे नही मिलायेगे
जब होगा तुझे अपनी गलती का एहसास
तब तक हम किसी और के हो जायेंगे !!
रोक लेते तुम्हे हम अगर हक़ थोड़ा भी तुम पर हमारा होता
ना काट रहे होते यूं रो-रोकर
ज़िन्दगी अपनी
अगर इस दिल में हमारे तुम्हारे
अलावा कोई और होता !!
Dur jane wali shayari
आज भी बहता हा उसका दिया हुआ ज़ख़्म
मियन चाह कर भी उसे सह न पाया
बस कहने के लिए जिंदा हु मैं तो यारो
पर मर्ज़ी के साथ कभी जी न पाया !!
आप तो अक्सर कहते थे कि हर शाम
हाल हमारा पूछोगे
बस इतना बता दो कि बदल आप गए
हो या आपके यहाँ शाम नहीं होती !!
दर्द बन के दिल में छुपा कौन है
रह रह कर इसमें चुबता कौन है
एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना
देखना है इस बार पहले टूटता कौन हो !!
दर्द में इस दिल को तरपते देखा
संन्य हर रिश्ते को बिखरते देखा
कितने प्यार से सजाये खवाबो की दुनिया
उसी आँखों से अपने उजरते देखा !!
किसी से न करेंगे प्यार इस तरह
न झेलना पड़ेगा जख्म इस तरह !!
अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए
बेशक़ सांसे तुम्हारी चलती है लेकिन
तुम में जान तो हमारी बस्ती है !!
Final words on Dur jane ki shayari
आशा करता हूं कि आप सभी दोस्तों को हमारी टीम द्वारा लिखी गई dur jane ki shayari पढ़ने के लिए पसंद आई होगी। यदि आपको हमारी यह शायरी पसंद आई है तो आप इन्हें सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कीजिए।
इसे भी पढ़ें:-