Shayari

Shayari in Hindi (शायरी), Love Shayari in Hindi, लव शायरी, Romantic Shayari.

311+ Dur Jane Ki Shayari Image | प्यार से दूर जाने की शायरी (2023)


Dur Jane ki Shayari : जब हम किसी इंसान से प्यार करते है, और उसको अपने दिलो जान से चाहते है तो उस इंसान का आपके साथ रहना बहुत ही ज़रूरी होता है, क्योकि जिससे हम प्यार करते है, अगर वो इंसान हमे छोड़ कर हमसे हमेसा के लिए दूर चला जाता है तो हम उसके बिना जीना भी मुश्किल हो जाता है। किसी से दूर होने के बाद आप कैसा महसूस कर रहे है, आप शायरी के जरिए बता सकते है।

तो इसलिए दोस्तों दूर जाने के दर्द पर आज हमने आपके लिए दूर जाने की शायरियां लेकर आए हैं। इसमें हम आपके साथ Kisi se dur jane ki shayari, Dur jane ki shayari for facebook, Dur jane wali shayari साझा कर रहे है। हम आशा करते हैं कि आप सभी दोस्तों को हमारी टीम द्वारा लिखी गई ये सुंदर शायरियां आपके दिल को छू जाएगी।

Dur jane ki shayari

Dur jane ki shayari

खुद की चाहत से रूबरू होने के लिए
दर्द को सहना पड़ता है
अपनो के प्यार के लिए दूर होना पड़ता है..!

Dure jane ki shayari2

हम बेकार ही आस लगाकर बैठे है मुसाफिर
एक दिन तुम भी चले जाओगे
सब नाते तोड़कर..!

Dure jane ki shayari3

जाने वाले तो चले जायेगे
लौट के दोबारा ना आएंगे
हम दिन रात तेरी जुदाई के
गम में आंसू बहाते रहेगे..!

Dur Jane Ki Shayari

हमारी आंखों को मैं
देखकर वो सजती सवरर्ती
अगर कमबख्त कोई आईना
नाम की चीज ना होती..!

Dur jane ki shayari82

इतने बेरहम भी ना बनो जनाब
की ये मजबूरी हमें बेदर्द बना दे
तुम खुश हो मतलब की मदहोशी में
कही ये गुस्सा हमारा तुम्हारे होश ना उड़ा दे.!!

Dur jane ki shayari2

तुम्हारी एक झलक से ही
सूखा मन बरसात हो
जाए तुम्हे पानी तो हर
मुश्किल सौगात में जाएगा..!

Dur jane ki shayari3

मैं तुम्हारे कांधे से लग
कर जरा सो जाऊं
इतना सा वक्त अपना
मुझ पर बर्बाद कर दो ना..!

Dur jane ki shayari image in hindi

Dur jane ki shayari4

मैं अपनी जिंदगी का हर
लम्हा तेरी मोहब्बत पर वार दूं
तेरी मोहब्बत से ही
अपनी जिंदगी संवार दूं..!

Dur jane ki shayari5

जब से तुमने मुझे अपना बना लिया
तब से मैं तुम्हारे नाम से सवरने लगी हूं..!

apne shayari

तू दूर रह कर भी यूं मेरे पास नहीं होता
इस दिल में तेरी चाहत ऐसे बसा ली है
एक लम्हा भी तुझ बिन ख़ास नहीं होता !

dard shayari sad

जिंदगी जीने के दो तरीके हे एक तो
जो पसंद हे उसे हासिल करो
और दूसरा जो हासिल हे उसे तुम पसंद
करना सिख लो !!

dooriyan quotes

दूरियाँ ही नजदीक लाती है
दूरियाँ ही एक दूजे की याद दिलाती है
दूर होकर भी कोइ करीब है कितना
दूरियाँ ही इस बात का एहसास दिलाती है !!

shayari logo

ये दूरियाँ तो मिटा दूँ मैं
एक पल में मगर
कभी कदम नहीं चलते कभी
रास्ते नहीं मिलते !!

Kisi se dur jaane par shayari

no love shayari

बारिश और मोहब्बत दोनों ही
यादगार होते हे बारिश में जिस्म
भीगता हे और मोहब्बत में आँखे !!

duriya

ठीक से बात नहीं करते हो आज कल
Message का reply भी नहीं देते हो
और जब मैं तुमसे इस्की वजह पूछता हु
तब तुम मुझे ही बुरा कहते हो !!

bad shayari in hindi

तुझसे दूर रहकर कुछ यूँ
वक़्त गुजारा मैंने
ना होंठ हिले फिर भी तुझे
पल-पल पुकारा मैंने !!

shayari dur jane ki

ना तो आनंद रहे
ना ही काबिल हुए
हम खामखा ए इश्क़
तेरे स्कूल में दाखिल हुए !!

dur na jane ki shayari

धीरे धीरे सब दूर होते गए
वक़्त के आगे सब मजबूर होते गए
हमने इश्क़ में ऐसी चोट खायी
हम बेवफा और वो बेक़सूर होते गए !!

dur jane ki shayari hindi

उसने मुझसे ना जाने क्यों ये दूरी कर ली
बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी
मेरे मुकद्दर में दर्द आया तो क्या हुआ
खुदा ने उसकी ख्वाहिश तो पूरी कर दी !!

Love se dur jaane ki shayari

dur ho jane wali shayari

कितनी क़यामत सी आ जाती है
तब जब आप जिसके लिए
दिन भर ऑनलाइन रहें
वो एक मैसेज भी ना करे !!

dur rehne wali shayari

हम दोनों के बिच किसी तीसरे
को लाने लगे हो
तुम जो ये बहाने करते हो
सच बताना कही तुम मुझसे दूर
जाना तो नहीं चाहते हो !!

dur hone wala status

तुम कितने दूर हो मुझसे मैं
कितना पास हूँ तुमसे
तुम्हें पाना भी नामुमकिन तुम्हें
खोना भी नामुमकिन !!

chod ke jane wale shayari

बस एक छोटी सी दुआ हे
जिन लम्हों मैं तुम
मुस्कुराते हो
वो लम्हे का भी ख़तम ना हो !!

door jane wali shayari

ना दूर हमसे जाया करो दिल
तड़प जाता है
आपकी ख्यालो में हमारा
दिन गुज़र जाता है
पूछता है ये दिल एक
सवाल आपसे
क्या दूर रहकर भी आपको
हमारा ख्याल आता है !!

dur hone wali shayari

दूरी ने कर दिया है तुझे और भी करीब
तेरा ख़याल आ कर न जाये तो क्या करें !!

Shayari on dur jaane ki

say shayari

कभी रो लेने दो अपने कंधे पर सर रखकर मुझे
की दर्द का बवंडर अब संभल नहीं जाता
कब तक छुपा कर कर रखे आंको में इसे
की आंशुओ का समुन्दर अब संभल नहीं जाता !!

jane wali shayari

मोहब्बत ऐसी थी कि उनको बताई न गयी
चोट दिल पर थी इसलिए दिखाई न गयी
चाहते नहीं थे उनसे दूर होना पर
दूरी इतनी थी कि मिटाई न गयी !!

dayri ki shayri in hindi

ना रूठना हमसे हम मर जायेगे
दिल की दुनिया तबाह कर जायेगे
मोहब्बत की हे हमने कोई मजाक नहीं
दिल की धड़कन तेरे नाम कर जायेगे !!

door jane ki shayari

दूर रहना आपसे हमसे सहा नहीं जाता
जुदा होके आपसे हमसे रहा नहीं जाता
आप वापस लौट आइये हमारे पास
दिल का हाल अब किसी से
कहा नहीं जाता !!

door rehne wali shayari

दूरियों की ना परवाह कीजिये
दिल जब भी पुकारे बुला लीजिये
कहीं दूर नहीं हैं हम आपसे
बस अपनी पलकों को आँखों
से मिला लीजिये !!

apne aap par shayari

कभी रो के मुस्कुराये कभी मुस्कुरा के रोये
जब भी आयी भुला के रोये
एक तेरा ही तो नाम था जिससे
हजार बार लिखा
जितना लिख के खुश हुए उस से
ज्यादा मिटा के रोये !

Apno se dur jane ki shayari

duniya se dur

तुझे चाहा तो बोहोत इज़हार ना कर सके
कट गई उम्र मगर किसी से प्यार ना कर सके
तूने माँगा भी तो अपनी जुदाई माँगा
और हम थे कि तुझे इंकार ना कर सके !!

apne par shayari

सजा न दे मुझे बेक़सूर हूँ मैं
थाम ले मुझको ग़मों से चूर हूँ मैं
तेरी दूरी ने कर दिया है पागल मुझे
और लोग कहते हैं कि मगरूर हूँ मैं !!

apno se dur shayari

में क्यों पुकारू उसे की लौट आओ
क्या उसे खबर नहीं की कुछ नहीं
मेरे पास उसके सिवाय !!

dost ke chale jane par shayari

ये दुरी हमसे अब और सहा नहीं जाती
बस तेरे पास आने को मेरा जी चाहता है
तोड़ कर सारि दुनिया की रस्मो-रिबाजो को
तुझे अपना बनाने को जी चाहता है !!

aane wali shayari

अब तो उसका
लास्ट सीन देखने के
लिए ही ऑनलाइन आना पड़ता है !!

dur chale jane wali shayari

उसने मुझसे ना जाने क्यों ये दूरी कर ली
बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी
मेरे मुकद्दर में दर्द आया तो क्या हुआ
खुदा ने उसकी ख्वाहिश तो पूरी कर दी !!

Kisi se dur jane ki shayari

dur jana shayari

कैसे बनाऊँ तेरी यादों से दूरियाँ
दो कदम जाकर
सौ कदम लौट आती हूँ !!

bahut dur mujhe

होठों की हँसी को ना समझ हक़ीक़त-ए-जिंदगी
दिल में उतर के देख हम कितने उदास है!!

sad wali shayari

सजा ना दे बेक़सूर हूँ मैं
थाम ले मुझे ग़मों से चूर हूँ मैं
तेरी दूरी ने कर दिया है मुझे पागल
और लोग कहते है मगरूर हूँ मैं !!

dil wali shayari

कभी कभी मिटते नही
चंद लम्हों के फांसले
एहसास अगर जिन्दा हो
मिट जाती है दूरियाँ !!

gf se dur jane ki shayari

उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी
जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी !!

kisi se dur jane ki shayari

इस दुनिया के लोग भी कितने
अज़ीब हैं सारे खिलौने छोड़
कर जज़्बातों से खेलते हैं !!

Dur jane ki shayari hindi mein

ghar se dur jane ki shayari

तेरा मेरा दिल का रिश्ता भी अजीब है
मिलो की दूरियां है मगर धड़कने करीब है !!

dur jane ki shayari image download

मुझसे दूरियाँ बनाकर तो देखो
फिर पता चलेगा कितना नज़दीक हूँ मैं !!

dur jane ki shayari

एक शख्स है ज़िन्दगी जैसा
और वो भी ज़िन्दगी में नहीं !!

dooriyan badh gayi

क्या बताये कैसे आपसे दूर हु मैं
आप ये न समज लेना मगरूर हू मैं
दिल तो चाहता है आपकी बाहो
में आकर सो जायूँ
पर किस्मत के आगे मजबूर हू मैं !!

come back shayari

दूरियाँ बढ़ी तो दिल से भी
दूर जाने लगे
अब तो वो हाल-ए-दिल बताने में
भी कतराने लगे !!

bhul jane ki shayari

तेरे बाद खुद को इतना तनहा पाया
जैसे लोग हमें दफना के चले गए हो !!

Dost se dur jane par shayari

apno pe shayari

खुद से दूर कर रहे हो तुम मुझे
और कहेते हो मैं तुमसे दूर जा रहा हु
तुम खुद बदल गए हो
और कहते हो मैं बदल गया हु !!

apne upar shayari

कौन कहता है कि दूरियाँ
मिलों में नापी जाती हैं
कभी खुद से मिलने में भी
उम्र गुज़र जाती है !!

opening shayari

भर आयी आखे जब उनका नाम आया
इश्क़ नाकाम ही सही लेकिन
मेरे बोहोत काम आया
हमने गुज़री है मोहब्बत में ऐसी भी राते
जबतक आसु न आया तब तक
आराम न आया !!

mar jane ki shayari

दूरियाँ जब भी बढ़ी तो गलतफहमियां
भी बढ़ गयी
फिर तुमने वो भी सुना जो
मैंने कहा ही नही !!

fasle shayari

तुझसे दूर जाने का इरादा ना था
सदा साथ रहने का भी वादा ना था
तुम याद ना करोगे ये जानते थे हम
पर इतनी जल्दी भूल जाओगे अंदाज़ा ना था !!

dur hone ki shayari in hindi

तू मुझसे दूरियाँ बढ़ाने का शौक पूरा कर
मेरी भी जिद है तुझे हर दुआ में मागुँगा !!

Dur jane ki shayari for girlfriend

distance shayari

दूर जाने से पहले मेरी
नस-नस निचोड़ लेना
कतरे-कतरे मे अगर तू न मिले तो
बेशक़ मुझे छोड़ देना !!

bhula dene wali shayari

एक सिल-सिले की उम्मीद थी जिनसे
वही फ़ासले बनाते गये
हम तो पास आने की कोशिश में थे
ना जाने क्यूँ वो हमसे दूरियाँ बढ़ाते गये !!

apno ka dard shayari

जोड़कर रिश्ता मोहब्बत का किसी से
उसे तन्हा अकेले छोड़ा नहीं जाता
कांच से होते है यह दिल के रिश्ते
इन दिल के रिश्तों को यु ही तोड़ा नहीं जाता !!

shyari ki dayri

इस कदर दिल को दुखाना अच्छा नहीं होता
हर किसी से यूँ दिल को लगाना अच्छा नहीं होता
कुछ रिश्ते होते हैं ऐसे जिनमे बेहतर है दूरियां
इतना भी किसी के करीब जाना अच्छा नहीं होता !!

dukhi shayari in hindi

आखरी बार तेरे प्यार को सजदा कर लू
लौट के फिर तेरी महफ़िल में नही आऊंगा
अपनी बर्बाद मोहब्बत का जनाज़ा लेकर
तेरी दुनिया से बहुत दूर चला जाऊंगा !!

dooriyan status

बिन बताये उसने न जाने क्यों ये दूरी कर दी
बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी
मेरे मुकद्दर में घूम आये तो क्या हुआ
खुदा ने उसकी ख्वाइश तो पूरी कर दी !!

Dur jane ki shayari 2023

dooriyan quotes in hindi

मोहब्बत हाँथ में पहनी हुई
चूड़ी के जैसी है
संवारती है खनकती है खनक
कर टूट जाती है !!

duriya shayari in hindi

तुझसे दूरी का एहसास सताने लगा
तेरे साथ गुज़रा हर पल याद आने लगा
जब भी कोशिश की तुझे भूलने की
तू और ज्यादा दिल के करीब आने लगा !!

2 line shayari on dooriyan

मेरी चाहत ने उसे ख़ुशी दे दी
बदले में उसने मुझे सिर्फ ख़ामोशी
दे दी खुदा से दुआ मांगी मरने की
लेकिन उसने बी तड़पने
की लिए ज़िन्दगी दे दी !!

ke liye shayari

उनकी गलियों की हवा हर दर्द
की दवा बन गयी
दूरी उनसे मेरी चाहत की
सज़ा बन गयी
कैसे भूलूँ उन्हें एक पल के लिए
उनकी याद तो जीने की वजह बन गयी !!

jarurat padne par yaad karna shayari

मेरा हाल देखकर मोहब्बत
भी शर्मिंदा है
की वो शख्स सब कुछ कर
गया फिर भी जिन्दा है !!

dur shayari

फूल शबनम में डूब जाते है
जख्म मरहम में डूब जाते है
जब आते है ख़त तेरे
हम तेरे गम में डूब जाते है !!

Ghar se dur jane ki shayari

doori ka ehsaas shayari

दिल को ज़ख्म दिए ऐसे उसने जिसकी कोई दवा नहीं
सज़ा मिली हमें उसकी जो हमारी खता नहीं
फिर भी तड़पता है ये दिल हर पल उसके लिए
जो तक़दीर में हमारी लिखा नहीं !!

door shayari

बाते तो बहुत करते हो
इश्क-ओ-ख़ुलूस की तुम
ज़रा अपने दिल में
तो देख लो में हु भी या नहीं !!

mar jane wali shayari

बहुत कुछ है इस दिल में उन्हें
सुनाने के लिए
लेकिन वो हैं कि आते ही नहीं
हमें मनाने के लिए !!

dur jane wali shayari

बस इतना बता दो हमें
इंतज़ार करें आपका या बदल
बदल जाएँ हम आपकी तरह !!

change shayari

गम न कर हम तेरी राह में नहीं आयेगे
अगर आह भी गए तो तुझसे नज़रे नही मिलायेगे
जब होगा तुझे अपनी गलती का एहसास
तब तक हम किसी और के हो जायेंगे !!

broken heart dard sad shayari

रोक लेते तुम्हे हम अगर हक़ थोड़ा भी तुम पर हमारा होता
ना काट रहे होते यूं रो-रोकर
ज़िन्दगी अपनी
अगर इस दिल में हमारे तुम्हारे
अलावा कोई और होता !!

Dur jane wali shayari

apno par shayari

आज भी बहता हा उसका दिया हुआ ज़ख़्म
मियन चाह कर भी उसे सह न पाया
बस कहने के लिए जिंदा हु मैं तो यारो
पर मर्ज़ी के साथ कभी जी न पाया !!

apno ki shayari

आप तो अक्सर कहते थे कि हर शाम
हाल हमारा पूछोगे
बस इतना बता दो कि बदल आप गए
हो या आपके यहाँ शाम नहीं होती !!

love and sad shayari

दर्द बन के दिल में छुपा कौन है
रह रह कर इसमें चुबता कौन है
एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना
देखना है इस बार पहले टूटता कौन हो !!

doori shayri

दर्द में इस दिल को तरपते देखा
संन्य हर रिश्ते को बिखरते देखा
कितने प्यार से सजाये खवाबो की दुनिया
उसी आँखों से अपने उजरते देखा !!

apne liye shayari

किसी से न करेंगे प्यार इस तरह
न झेलना पड़ेगा जख्म इस तरह !!

duriya status

अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए
बेशक़ सांसे तुम्हारी चलती है लेकिन
तुम में जान तो हमारी बस्ती है !!

{Source: Lucky Creation}

Final words on Dur jane ki shayari


आशा करता हूं कि आप सभी दोस्तों को हमारी टीम द्वारा लिखी गई dur jane ki shayari पढ़ने के लिए पसंद आई होगी। यदि आपको हमारी यह शायरी पसंद आई है तो आप इन्हें सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कीजिए।

इसे भी पढ़ें:-

Updated: March 13, 2023 — 10:05 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shayari © 2022 Frontier Theme