I Hate You Shayari : आप सभी साथियों का आज की ब्लॉग पोस्ट में हार्दिक स्वागत ! देखो जब हम किसी से नफ़रत करते हैं न, तो उसका कुछ नहीं बिगड़ता,बल्कि ख़ुद हमारी खुशियाँ हमसे दूर चली जाती है। क्योकि हमारा सारा ध्यान उस नफ़रत, hatred की तरफ रहता है। हम बिना वजह न सिर्फ अपना खून जलाते हैं, बल्कि अपने जीवन में अशांति भी ले आते है। नफ़रत बहुत ताकतवर होता है, ये एक इंसान को बर्बाद कर सकता है। और उसे इस बात का अहसास तक नही होता।
इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए आज की पोस्ट में हमने आपके लिए i hate You shayari का विशाल संग्रह प्रस्तुत कर रहे हैं। इसमें हम आपके साथ I hate love status, I hate love shayari, I hate love par shayari, Hate family shayari साझा कर रहे है। हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी दोस्तों को ये शायरियां पसंद आएगी।
I hate you shayari
काश कोई मुस्कान को भी आंसुओं
की तरह समझ पाता
काश कोई हसीन बातो में भी
दिल के जज्बातो को समझ पाता.!!
कुछ लोग जहर दे रहे थे
मुझे दवा के नाम पर
कमबख्त सरेआम लूट
रहे थे वफा के नाम पर..!
परेशानियां थी पर उनसे
हम अनजान ही रहे
रात आई फिर उनके
ख्वाबो के तराने निकले..!
सीने पर पत्थर रखकर
मोहब्बत को ठुकराना है
मुझे अपने दिल से तेरी
यादो को निकालना है मुझे..!
सिगरेट जैसा था वो शख्स ना
मिलने पर मूड ऑफ रहता था..!
पहले लोग अपने
आप जिंदगी में आते है
और फिर दर्द और तन्हाई
देकर हमारी जिंदगी
से दूर चले जाते है..!
जीते थे कभी हम भी शान से
महक उठी थी फिजा किसी के नाम से
पर गुज़रे हैं हम कुछ ऐसे मुकाम से
की नफरत सी हो गयी है मोहब्बत के नाम से !!
I hate love shayari
चला जाऊँगा मैं धुंध के बादल की तरह
देखते रह जाओगे मुझे पागल की तरह
जब करते हो मुझसे इतनी नफरत तो क्यों
सजाते हो आँखो में मुझे काजल की तरह !!
वो बोली I Hate You
मेरी कसम खाकर बोलने को कहा तो
पगली रोने लग गयी !!
नफरत कभी न करना तुम हमसे
ये हम सह नहीं पायेंगे
एक बार कह देना हमसे ज़रूरत नहीं अब तुम्हारी
तुम्हारी दुनिया से हसकर चले जायेंगे !!
कुछ इस अदा से निभाना है
किरदार मेरा मुझको
जिन्हें मुहब्बत ना हो मुझसे वो
नफरत भी ना कर सके !!
तु भी आइने की तरह बेवफा निकली
जो भी सामने आया तु उसी की हो गयी !!
तूने जो किया गुनाह हम तुझे माफ़ न करेंगे
अगर मिल भी गए किसी और जनम में
हम तब भी तुझसे नफरत ही करेंगे !!
Nafrat shayari
खुदा सलामत रखना उन्हें
जो हमसे नफरत करते हैं
प्यार न सही नफरत ही सही
कुछ तो है जो वो सिर्फ
हमसे करते हैं !!
आज कल facebook और whatsapp
पर वो लोग ज्ञान बांट रहे हें
जो स्कूल टाइम में दो दो घण्टे
मुर्गा बना करते थे !!
बड़ी हसीन थी जिंदगी
जब ना किसी से मोहब्बत न किसी
से नफरत थी
जिंदगी में एक मोड़ ऐसा आया
मोहब्बत उससे हुई
और नफरत सारी दुनिया से हो गयी !!
हाँ मुझे रस्म-ए-मोहब्बत का
सलीक़ा ही नहीं
जा किसी और का होने की
इजाज़त है तुझे !!
आदत बऩा ली मैने खुद को तकलीफ
देने की ताकि जब कोई
आपना तकलीफ
दे तो ज्यादा तकलीफ ना हो !!
कभी उसने भी हमें चाहत का पैगाम
लिखा था
सब कुछ उसने अपना हमारे
नाम लिखा था
सुना है आज उनको हमारे जिक्र
से भी नफ़रत है
जिसने कभी अपने दिल पर हमारा
नाम लिखा था !!
Hate shayari
नफरत करने वाले भी गज़ब का
प्यार करते हैं मुझसे
जब भी मिलते हैं कहते हैं कि
तुझे छोड़ेंगे नहीं !!
आज खुद को इतना तन्हा
महसूस किया है
जैसे कोई दफना के छोड़ गया हो !!
कौन कहता है की दिल
सिर्फ लफ्जों से दुखाया जाता है
तेरी ख़ामोशी भी कभी कभी
आँखें नाम कर देती है !!
I hate u quotes
मुझसे नफरत करने वाले भी
कमाल का हुनर रखते हैं
मुझे देखना तक नहीं चाहते
लेकिन नजर मुझ पर ही रखते हैं !!
तेरे हर एक अक्स से नफरत होने लगी
कुछ इस कदर हमें
खुद से मोहब्बत होने लगी !!
Hate love shayari
प्यार किया बदनाम हो गए
चर्चे हमारे सरेआम हो गए
ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा
जब हम उसके गुलाम हो गए !!
New i hate you shayari
कुछ लोग तो मुजसे सिर्फ
इसलिए भी नफरत करते हैं
क्योंकि बहुत सारे लोग मुझसे
प्यार करते हैं !!
यहाँ वो लोग रहते है
जो तेरे मुँह पे तेरे
मेरे मुंह पे मेरे है !!
झ़ुठा अपनापन तो हर कोई जताता है
वो अपना ही क्या जो हरपल सताता है
यकीन न करना हर किसी पे
क्यू की करीब है कितना कोई ये तो
वक़्त ही बताता है !!
तुम नफरत का धरना
कयामत तक जारी रखो
मैं प्यार का इस्तीफा
जिंदगी भर नहीं दूंगा !!
हम उनको भी दुआ देते है
जिनको हमारे नाम से भी
नफरत है !!
मुझे कुछ अफ़सोस नहीं के मेरे पास
सब कुछ होना चाहिए था
मै उस वक़्त भी मुस्कुराता था
जब मुझे रोना चाहिए था !!
Nafrat shayari in hindi
देखना मेरी तुम्हारी नफरतों में
खाख ना हो जाए सबकुछ
हम दोनो को भी आखिर में
रहना तो है इसी बस्ती में !!
नफरत हो जाएगी तुझे खुद से
मैं अगर तुझसे तेरे ही अंदाज़
में बात करूं !!
लम्हें जुदाई के बेकरार करते हैं
हालात मेरे मुझे लाचार करते हैं
आँखें मेरी पढ़ लो कभी भी
हम खुद कैसे कहें कि आपसे
प्यार करते हैं !!
धोखा दिया था जब तूने मुझे
जिंदगी से मैं नाराज था
सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं
मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था !!
समझ नहीं आता किस पर
भरोसा करू
यहाँ तो लोग नफरत भी करते
है प्यार की तरह !!
I hate my life in hindi
पूरी दुनिया नफरतों की
आग में जल रही है
फिर भी ना जाने क्यों
लोगों को ठंड लग रही है !!
तुम ना ही मिलते तो अच्छा था
बेकार में मोहब्बत से नफरत हो गयी !!
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है
जिसका रास्ता बहुत खराब है
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है !!
मुझे ऑनलाइन देखते ही तेरा
ऑफलाइन हो जाना उफ़
यह तेरी डिजिटल नफरत !!
तुझे प्यार भी तेरी औकात से
ज़्यादा किया था
अब बात नफरत की है तो
नफरत ही सही !!
रात की गहराई आँखों में उतर आई
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई !!
Hate quotes in hindi
सुन लिया हम ने फैसला तेरा
और सुन के उदास हो बैठे
ज़हन चुप चाप आँख खाली
जैसे हम क़ायनात खो बैठे !!
हमसे नफरत तभी करना
जब आप हमारे बारे मैं जानते हो
तब नहीं जब किसी से सुना हो !!
ज़माना वो भी था जब तुम खास थे
ज़माना ये भी है कि तेरा ज़िक्र तक नहीं !!
नज़र नवाज़ नज़रों में ज़ी नहीं लगता
फ़िज़ा गई तो बहारों में ज़ी नहीं लगता
ना पूछ मुझसे तेरे ग़म में क्या गुजरती है
यही कहूंगा हज़ारों में ज़ी नहीं लगता !!
हमें नफ़रत पसंद है
लेकिन दिखावे का प्यार नहीं !!
धोखा देकर ऐसे चले गए
जैसे कभी जानते ही नहीं थे
अब ऐसे नफरत जताते हो
जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे !!
I hate girl status in hindi
हर भूल तेरी माफ़ की
हर खता को तेरी भुला दिया
गम है मेरे प्यार का
कि तूने बेवफा बनके सिला दिया !!
उसके चले जाने के बाद
हम मोहब्बत नहीं करते किसी से
छोटी सी जिन्दगी है
किस किस को अजमाते रहेंगे !!
अजीब सी आदत और
गज़ब की फितरत है मेरी
मोहब्बत हो कि नफरत हो
बहुत शिद्दत से करता हूँ !!
जो लोग कहते है कि उन्हें
प्यार से बहुत नफरत है
ये वही लोग है जिन्हें प्यार में
सिर्फ नफरत ही मिलती है !!
दिल नहीं लगता आपको देखे बिना
दिल नहीं लगता आपके बारे में सोचे बिना
आँखें भर आती हैं यह सोच कर
कि किस हाल में होंगे आप हमारे बिना !!
प्यार करता हूँ
तो फ़िक्र करता हूँ
अगर नफरत करने लगा
तो ज़िक्र भी नहीं करूंगा !!
Two line hate love shayari
एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम
दुसरे ही पल ख्वाब बनकर उड़ जाते हो तुम
जानते हो की लगता है डर तन्हाइयों से
फिर भी बार बार तनहा छोड़ जाते हो तुम !!
कोई तो वजह होगी
बेवजह कोई नफरत नहीं करता
हम तो उनके दिल की समझते है
वो हमें समझने की कोशिश नहीं करता !!
एक बात पूछें तुमसे
जरा दिल पर हाथ रखकर फरमायें
जो इश्क़ हमसे शीखा था
अब वो किससे करते हो !!
हक़ से दे तो तेरी
नफरत भी सर आँखों पर
खैरात में तो तेरी
मोहब्बत भी मंजूर नहीं !!
अब ये न पूछना की
ये अल्फ़ाज़ कहाँ से लाता हूँ
कुछ चुराता हूँ दर्द दूसरों के
कुछ अपनी सुनाता हूँ !!
जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते है
वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं
झूठा ही सही मेरे यार का वादा है
हम सच मान कर ऐतबार करते हैं !!
New hate love shayari
हमें बर्बाद करना है
तो हम से प्यार करो
नफरत करोगे तो
खुद बर्बाद हो जाओगे !!
न वो सपना देखो जो टूट जाये
न वो हाथ थामो जो छूट जाये
मत आने दो किसी को करीब इतना
कि उसके दूर जाने से इंसान
खुद से रूठ जाये !!
तुमसे मेरी नफरत कैसे संभेलगी
जब तुम मेरा दिया हआ
प्यार नही संभाल पायी !!
आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए
महसूस हुआ तब जब वो जुदा हुए
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए !!
अगर इतनी ही नफरत है हमसे तो
दिल से कुछ ऐसी दुआ करो
की आज ही तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये
और हमारी ज़िन्दगी भी !!
प्यार किया बदनाम हो गए
चर्चे हमारे सरेआम हो गए
ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा
जब हम उसके गुलाम हो गए !!
Final words on I hate you shayari
दोस्तों हमारी पोस्ट i hate you shayari पढ़ने के लिए धन्यवाद। अगर आपको हमारी शायरी पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, और अगर आप इससे संबंधित कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं और आप हमे Facebook, Instagaram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है।