Shayari

Shayari in Hindi (शायरी), Love Shayari in Hindi, लव शायरी, Romantic Shayari.

295+ I Hate You Shayari | Hate Status In Hindi {2023}


I Hate You Shayari : आप सभी साथियों का आज की ब्लॉग पोस्ट में हार्दिक स्वागत ! देखो जब हम किसी से नफ़रत करते हैं न, तो उसका कुछ नहीं बिगड़ता,बल्कि ख़ुद हमारी खुशियाँ हमसे दूर चली जाती है। क्योकि हमारा सारा ध्यान उस नफ़रत, hatred की तरफ रहता है। हम बिना वजह न सिर्फ अपना खून जलाते हैं, बल्कि अपने जीवन में अशांति भी ले आते है। नफ़रत बहुत ताकतवर होता है, ये एक इंसान को बर्बाद कर सकता है। और उसे इस बात का अहसास तक नही होता।

इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए आज की पोस्ट में हमने आपके लिए i hate You shayari का विशाल संग्रह प्रस्तुत कर रहे हैं। इसमें हम आपके साथ I hate love status, I hate love shayari, I hate love par shayari, Hate family shayari साझा कर रहे है। हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी दोस्तों को ये शायरियां पसंद आएगी।

I hate you shayari

I hate you shayari71

काश कोई मुस्कान को भी आंसुओं
की तरह समझ पाता
काश कोई हसीन बातो में भी
दिल के जज्बातो को समझ पाता.!!

I hate you shayari

कुछ लोग जहर दे रहे थे
मुझे दवा के नाम पर
कमबख्त सरेआम लूट
रहे थे वफा के नाम पर..!

I hate you shaayar2

परेशानियां थी पर उनसे
हम अनजान ही रहे
रात आई फिर उनके
ख्वाबो के तराने निकले..!

I hate you shaayar3

सीने पर पत्थर रखकर
मोहब्बत को ठुकराना है
मुझे अपने दिल से तेरी
यादो को निकालना है मुझे..!

I hate you shaayar4

सिगरेट जैसा था वो शख्स ना
मिलने पर मूड ऑफ रहता था..!

I hate you shaayar5

पहले लोग अपने
आप जिंदगी में आते है
और फिर दर्द और तन्हाई
देकर हमारी जिंदगी
से दूर चले जाते है..!

pyar se nafrat shayari

जीते थे कभी हम भी शान से
महक उठी थी फिजा किसी के नाम से
पर गुज़रे हैं हम कुछ ऐसे मुकाम से
की नफरत सी हो गयी है मोहब्बत के नाम से !!

I hate love shayari

nafarat

चला जाऊँगा मैं धुंध के बादल की तरह
देखते रह जाओगे मुझे पागल की तरह
जब करते हो मुझसे इतनी नफरत तो क्यों
सजाते हो आँखो में मुझे काजल की तरह !!

attitude hate status

वो बोली I Hate You
मेरी कसम खाकर बोलने को कहा तो
पगली रोने लग गयी !!

i hate shayari

नफरत कभी न करना तुम हमसे
ये हम सह नहीं पायेंगे
एक बार कह देना हमसे ज़रूरत नहीं अब तुम्हारी
तुम्हारी दुनिया से हसकर चले जायेंगे !!

i hate myself quotes in hindi

कुछ इस अदा से निभाना है
किरदार मेरा मुझको
जिन्हें मुहब्बत ना हो मुझसे वो
नफरत भी ना कर सके !!

i hate my life quotes in english

तु भी आइने की तरह बेवफा निकली
जो भी सामने आया तु उसी की हो गयी !!

i hate girl shayari

तूने जो किया गुनाह हम तुझे माफ़ न करेंगे
अगर मिल भी गए किसी और जनम में
हम तब भी तुझसे नफरत ही करेंगे !!

Nafrat shayari

hate shayari in hindi for boyfriend

खुदा सलामत रखना उन्हें
जो हमसे नफरत करते हैं
प्यार न सही नफरत ही सही
कुछ तो है जो वो सिर्फ
हमसे करते हैं !!

i hate you love shayari

आज कल facebook और whatsapp
पर वो लोग ज्ञान बांट रहे हें
जो स्कूल टाइम में दो दो घण्टे
मुर्गा बना करते थे !!

shayari hate love

बड़ी हसीन थी जिंदगी
जब ना किसी से मोहब्बत न किसी
से नफरत थी
जिंदगी में एक मोड़ ऐसा आया
मोहब्बत उससे हुई
और नफरत सारी दुनिया से हो गयी !!

pyar se nafrat shayari in hindi

हाँ मुझे रस्म-ए-मोहब्बत का
सलीक़ा ही नहीं
जा किसी और का होने की
इजाज़त है तुझे !!

nafrat shayari in english

आदत बऩा ली मैने खुद को तकलीफ
देने की ताकि जब कोई
आपना तकलीफ
दे तो ज्यादा तकलीफ ना हो !!

love hate quotes in hindi

कभी उसने भी हमें चाहत का पैगाम
लिखा था
सब कुछ उसने अपना हमारे
नाम लिखा था
सुना है आज उनको हमारे जिक्र
से भी नफ़रत है
जिसने कभी अपने दिल पर हमारा
नाम लिखा था !!

Hate shayari

i hate my life status in hindi

नफरत करने वाले भी गज़ब का
प्यार करते हैं मुझसे
जब भी मिलते हैं कहते हैं कि
तुझे छोड़ेंगे नहीं !!

i hate love shayari in english

आज खुद को इतना तन्हा
महसूस किया है
जैसे कोई दफना के छोड़ गया हो !!

i hate love shayari image

कौन कहता है की दिल
सिर्फ लफ्जों से दुखाया जाता है
तेरी ख़ामोशी भी कभी कभी
आँखें नाम कर देती है !!

I hate u quotes

hate thought in hindi

मुझसे नफरत करने वाले भी
कमाल का हुनर रखते हैं
मुझे देखना तक नहीं चाहते
लेकिन नजर मुझ पर ही रखते हैं !!

hate status hindi

तेरे हर एक अक्स से नफरत होने लगी
कुछ इस कदर हमें
खुद से मोहब्बत होने लगी !!

Hate love shayari

hate shayari image

प्यार किया बदनाम हो गए
चर्चे हमारे सरेआम हो गए
ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा
जब हम उसके गुलाम हो गए !!

New i hate you shayari

hate life shayari

कुछ लोग तो मुजसे सिर्फ
इसलिए भी नफरत करते हैं
क्योंकि बहुत सारे लोग मुझसे
प्यार करते हैं !!

hate life quotes in hindi

यहाँ वो लोग रहते है
जो तेरे मुँह पे तेरे
मेरे मुंह पे मेरे है !!

hate attitude status

झ़ुठा अपनापन तो हर कोई जताता है
वो अपना ही क्या जो हरपल सताता है
यकीन न करना हर किसी पे
क्यू की करीब है कितना कोई ये तो
वक़्त ही बताता है !!

hat shayari

तुम नफरत का धरना
कयामत तक जारी रखो
मैं प्यार का इस्तीफा
जिंदगी भर नहीं दूंगा !!

deep hate quotes

हम उनको भी दुआ देते है
जिनको हमारे नाम से भी
नफरत है !!

i hate you images shayari

मुझे कुछ अफ़सोस नहीं के मेरे पास
सब कुछ होना चाहिए था
मै उस वक़्त भी मुस्कुराता था
जब मुझे रोना चाहिए था !!

Nafrat shayari in hindi

shayari nafrat

देखना मेरी तुम्हारी नफरतों में
खाख ना हो जाए सबकुछ
हम दोनो को भी आखिर में
रहना तो है इसी बस्ती में !!

sad nafrat shayari

नफरत हो जाएगी तुझे खुद से
मैं अगर तुझसे तेरे ही अंदाज़
में बात करूं !!

ilove hate status in hindi

लम्हें जुदाई के बेकरार करते हैं
हालात मेरे मुझे लाचार करते हैं
आँखें मेरी पढ़ लो कभी भी
हम खुद कैसे कहें कि आपसे
प्यार करते हैं !!

i hate my life quotes in hindi

धोखा दिया था जब तूने मुझे
जिंदगी से मैं नाराज था
सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं
मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था !!

i hate love ka hindi

समझ नहीं आता किस पर
भरोसा करू
यहाँ तो लोग नफरत भी करते
है प्यार की तरह !!

I hate my life in hindi

hate love status in hindi

पूरी दुनिया नफरतों की
आग में जल रही है
फिर भी ना जाने क्यों
लोगों को ठंड लग रही है !!

hate love shayari in hindi

तुम ना ही मिलते तो अच्छा था
बेकार में मोहब्बत से नफरत हो गयी !!

2 line nafrat shayari

तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है
जिसका रास्ता बहुत खराब है
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है !!

status for haters in hindi

मुझे ऑनलाइन देखते ही तेरा
ऑफलाइन हो जाना उफ़
यह तेरी डिजिटल नफरत !!

shayari for haters in hindi

तुझे प्यार भी तेरी औकात से
ज़्यादा किया था
अब बात नफरत की है तो
नफरत ही सही !!

rahat indori nafrat shayri

रात की गहराई आँखों में उतर आई
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई !!

Hate quotes in hindi

nafrat status hindi

सुन लिया हम ने फैसला तेरा
और सुन के उदास हो बैठे
ज़हन चुप चाप आँख खाली
जैसे हम क़ायनात खो बैठे !!

nafrat shayari 2 line

हमसे नफरत तभी करना
जब आप हमारे बारे मैं जानते हो
तब नहीं जब किसी से सुना हो !!

i hate you girl

ज़माना वो भी था जब तुम खास थे
ज़माना ये भी है कि तेरा ज़िक्र तक नहीं !!

i hate love quotes in hindi

नज़र नवाज़ नज़रों में ज़ी नहीं लगता
फ़िज़ा गई तो बहारों में ज़ी नहीं लगता
ना पूछ मुझसे तेरे ग़म में क्या गुजरती है
यही कहूंगा हज़ारों में ज़ी नहीं लगता !!

girls hate status

हमें नफ़रत पसंद है
लेकिन दिखावे का प्यार नहीं !!

quotes for haters in hindi

धोखा देकर ऐसे चले गए
जैसे कभी जानते ही नहीं थे
अब ऐसे नफरत जताते हो
जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे !!

I hate girl status in hindi

nafrat shayari for boyfriend

हर भूल तेरी माफ़ की
हर खता को तेरी भुला दिया
गम है मेरे प्यार का
कि तूने बेवफा बनके सिला दिया !!

i hate love status hindi

उसके चले जाने के बाद
हम मोहब्बत नहीं करते किसी से
छोटी सी जिन्दगी है
किस किस को अजमाते रहेंगे !!

i hate love in hindi

अजीब सी आदत और
गज़ब की फितरत है मेरी
मोहब्बत हो कि नफरत हो
बहुत शिद्दत से करता हूँ !!

heat shayari

जो लोग कहते है कि उन्हें
प्यार से बहुत नफरत है
ये वही लोग है जिन्हें प्यार में
सिर्फ नफरत ही मिलती है !!

haters status in hindi

दिल नहीं लगता आपको देखे बिना
दिल नहीं लगता आपके बारे में सोचे बिना
आँखें भर आती हैं यह सोच कर
कि किस हाल में होंगे आप हमारे बिना !!

hate love quotes in hindi

प्यार करता हूँ
तो फ़िक्र करता हूँ
अगर नफरत करने लगा
तो ज़िक्र भी नहीं करूंगा !!

Two line hate love shayari

zindagi se nafrat shayari

एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम
दुसरे ही पल ख्वाब बनकर उड़ जाते हो तुम
जानते हो की लगता है डर तन्हाइयों से
फिर भी बार बार तनहा छोड़ जाते हो तुम !!

nafrat bhari shayari

कोई तो वजह होगी
बेवजह कोई नफरत नहीं करता
हम तो उनके दिल की समझते है
वो हमें समझने की कोशिश नहीं करता !!

i hate my life shayari in hindi

एक बात पूछें तुमसे
जरा दिल पर हाथ रखकर फरमायें
जो इश्क़ हमसे शीखा था
अब वो किससे करते हो !!

i hate girls status

हक़ से दे तो तेरी
नफरत भी सर आँखों पर
खैरात में तो तेरी
मोहब्बत भी मंजूर नहीं !!

hate shayari in english

अब ये न पूछना की
ये अल्फ़ाज़ कहाँ से लाता हूँ
कुछ चुराता हूँ दर्द दूसरों के
कुछ अपनी सुनाता हूँ !!

hate girls status

जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते है
वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं
झूठा ही सही मेरे यार का वादा है
हम सच मान कर ऐतबार करते हैं !!

New hate love shayari

shayari for haters

हमें बर्बाद करना है
तो हम से प्यार करो
नफरत करोगे तो
खुद बर्बाद हो जाओगे !!

nafrat wali shayari

न वो सपना देखो जो टूट जाये
न वो हाथ थामो जो छूट जाये
मत आने दो किसी को करीब इतना
कि उसके दूर जाने से इंसान
खुद से रूठ जाये !!

nafrat status in hindi

तुमसे मेरी नफरत कैसे संभेलगी
जब तुम मेरा दिया हआ
प्यार नही संभाल पायी !!

nafrat ki shayari

आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए
महसूस हुआ तब जब वो जुदा हुए
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए !!

love hate shayari

अगर इतनी ही नफरत है हमसे तो
दिल से कुछ ऐसी दुआ करो
की आज ही तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये
और हमारी ज़िन्दगी भी !!

i hate u images for whatsapp

प्यार किया बदनाम हो गए
चर्चे हमारे सरेआम हो गए
ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा
जब हम उसके गुलाम हो गए !!

{Source: आधुनिक शेती}

Final words on I hate you shayari


दोस्तों हमारी पोस्ट i hate you shayari पढ़ने के लिए धन्यवाद। अगर आपको हमारी शायरी पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, और अगर आप इससे संबंधित कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं और आप हमे FacebookInstagaram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है।



Updated: March 13, 2023 — 11:35 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shayari © 2022 Frontier Theme