Shayari

Shayari in Hindi (शायरी), Love Shayari in Hindi, लव शायरी, Romantic Shayari.

257+ Jaan Shayari | लव यू जान शायरी हिंदी में (2023)


Jaan shayari : नमस्कार साथियों आज की नई पोस्ट में हम आपके सामने प्रस्तुत करने जा रहे है जान शायरी का बेहतरीन कलेक्शन जब किसी इंसान को किसी से प्यार हो जाता है तो उसे वह जान कहकर पुकारता है। बिना जान के जिंदगी अधूरी सी लगती है । दिन की शुरुआत मैं और रात की नींद में उसी में बुआ के ख्यालों में डूबे रहते है। यह मोहब्बत की गहराई को बयां करती है।

तो इसी प्यार के सिलसिले को जारी रखते हुए हम कुछ इसी तरह के रोमांटिक प्यार भरी शायरियां आपके लिए लेकर आए है जिसमें आप पढ़ेंगे मेरी जान हो तुम शायरी, सुनो जान शायरी, Jaan shayari for gf, Jaan shayari for girls, Jaan shayari image, Sad jaan shayari दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी दोस्तों को यह शायरियां पसंद आएगी।

Jaan shayari

Jaan shayari35

काफिर इश्क में उसके में दासी बन गयी
खुद को काफिर समझती रही पर
मैं उसके दिल की मस्तानी बन गयी.!!

Jaan shayari

जब हम अपनी जान की जान होते है
तब हम सातवे आसमान पर होते है..!

jaan shayari in english

आकर गले से एक
बार लग जाओ तुम
मेरी शायरियों से
इश्क गुम हो रहा है..!

jaan shayari status

वह मेरे दिल में
रहते थे जान की तरह
एक दिन छोड़कर चले
गए मेहमान की तरह..!

jaan shayari image

मेरी जिंदगी हसीन हो गई
जब से वो दिलरुबा मेरे
दिल की जान बन गई..!

jaan attitude shayari

अगर तुम रोए तो जान
मैं भी रो पडूंगा
तेरी मोहब्बत की यादो में..!

Jaan shayari in hindi

jaan bewafa shayari

प्रेम को तुम जानो तो
कौन सी बड़ी बात है
जिस रोज प्रेम तुम्हे
जाने वही चांद रात है..!

jaan dosti shayari

मेरे दिल की धड़कन
में तुम्हारी सांसे बस्ती है
तुम मेरी जान हो यही
दुआ में रब से कहती है..!

jaan shayari for bf

मैं जान उनकी
और वह जान
हमारी है इसी बात से
जलती दुनिया सारी है..!

jaan dua shayari

जुबान हमारी खामोश है
मगर नजरे बयां करती है
हमे आपसे मोहब्बत है
यह दुनिया कहां करती है..!

jaan shayari for gf

मेरी खाली सी जिंदगी में
तुम सारा जहान बन गए
मैं जमी और तुम पूरा
आसमान बन गए..!

jaan gussa shayari

मोहब्बत में दो दिल
कही गुलाम ना हो जाए
दोस्त बनकर एक
दूसरे की जान ना हो जाए..

Two line jaan shayari

jaan shayari in hindi

तेरी कातिल अदा ने
इस दिल को घायल किया है
तुम जान हो मेरी
मैंने तुमसे यह वादा किया है..!

Jaan shayari for gf

jaan shayari love

मेरी जिंदगी का
हसीन ख्वाब हो तुम
मेरे सारे गम और खुशी
का एहसास हो तुम..!

jaan love shayari pic

कल तक थे जो तुम अजनबी
आज मेरी जान बन गए
तेरी मेरी मोहब्बत के चर्चे
जमाने में सरेआम हो गए..!

jaan shayari photo

कुछ वक्त तो दो हमे
कि हम आप को जान सके
देखो हमे भी करीब से
फिर मत कहना कि
हम पहचान ना सके..!

jaan shayari quotes

झुकाया है दिलो जान से
मैंने जिसकी बारगांहो में
मुकम्मल होगा अपना इश्क
उस रब की निगाहो में..!

jaan romantic shayari

मुझे इजाजत दे दो मेरी
जान तुझ से होकर गुजर जाऊं
बिना स्पर्श किए गुजरे तो
उस हवा का वजूद ही पाऊं..!

Jaan shayari for wife

jaan shayari sad

तेरी यादो का बसेरा है
इस दिल में कभी तुम भी
आ जाना वक्त रहते मिलने..!

jaan sad shayari hindi

सुनो अदब से गुजरो ऐ
हवाओं इस गली से
मिल्कियत ऐ रूह
जान यहां हमारी रहती है..!

jaan ke upar shayari

जिंदगी के सफर में तेरा
मेरा इश्क गहरा बन गया
तुम मेरी हीर और मैं
तुम्हारा रांझा बन गया..!

jaan shayari wallpaper

ना इज़हार होगा ना
तकरार होगा
ये इश्क है मेरी जान
हर पल जवान होगा..!

jaan shayari zindagi ki

किसी को जानने की
ख्वाहिश मत रखिए
जिंदगी में खुद को
जान लेना ही सही है..!

jaan wali shayari

मुझे दिल से नही रूह
से चाहने वाला मिले
केयर करने वाला नही
प्यार करने वाला मिले..!

Jaan romantic shayari

jaan love shayari dp

मेरे पागलपन का तुमसे
क्या जिक्र करूं दोस्तो
मैंने उसे भी जाने दिया
जिसके हाथ में जान थी मेरी..

jaan shayari image in hindi

वो हर रोज हमे दर्द
दिया करते थे एक दिन
हम उन्हे अपनी जान दे आए..!

jaan shayari hindi me

तुम और तुम्हारी यह कातिलाना
इस्माइल एक दिन मेरी जान ले लेगी..!

jaan shayari girl

आपकी खुशी के लिए
जिंदगी का हर सुख गवारा है
सांसे चलेगी अब तेरे नाम से
क्योकि मैंने तुम्हे अपनी
जान कहकर पुकारा है..!

shayari for jaan instagram

जान ही लेनी थी तो प्यार
से कह देते है एक बार
क्या जरूरत थी गैरो
से दिल लगाने की..!

cute jaan shayari

हर बात पर रोना क्यो
हर दिल में क्यो है उदासी
अरे यार लड़ता रहे
जब तक जान है बाकी..!

friend jaan shayari

जब तक हम प्रेम
को जान नही लेते
तब तक जो भी मिलता है
उसे ही प्रेम मान लेते है.!

jaan kurban shayari

ना कोई हमदर्द ना
कोई महबूब है
बस ये जिंदगी है
जिसमे सब कबूल है..!

source : avish status

Final words on Jaan shayari


दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट jaan shayari शायरी पढ़ने के लिए कैसी लगी आप हमें जरूर बताएं और इन शायरियों को फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर और व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ शेयर कीजिए यदि आप हमें कोई कीमती सुझाव देना चाहते हैं। तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर दे सकते है।

Updated: March 15, 2023 — 1:44 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shayari © 2022 Frontier Theme