I Love You Shayari : प्यार परमात्मा द्वारा बनाया गया है खूबसूरत उपहार है प्रेम दो अजनबी लोगों को एक रिश्ते में जोड़ने और साथ निभाने का काम करता है सच्चा प्रेम इंसान को जिंदगी की कठिन परिस्थितियों में साथ चलने तथा अपने रिश्ते को मजबूत करने के साथ बेहतर जिंदगी जीने का जज्बा देता है।
तो इसलिए हमारी आज की पोस्ट आई लव यू शायरी में आपको I love you shayari two line, I love you shayari romantic, I love you khushi shayari आदि यूनीक कंटेंट वाली शायरियां आपके साथ साझा कर रहे हैं तो फ्रेंड्स इन शेयरिंग को अपने पार्टनर और दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट पर शेयर कीजिए।
I love you shayari
मैं तेरी बाहों में पिघल कर तेरी होना चाहती हूं
मैं तेरे दिल की महबूबा बनना चाहती हूं.!!
रब से मांगी हुई दुआ हो तुम
मेरे इश्क की बेइंतहा हो तुम !
तेरी आंखो में मुझे प्यार नजर आता है
तेरी जुल्फों का यूं उड़ना मुझे बहुत भाता है !
मैं तेरी आंखों में खो जाना चाहता हूं
मैं तेरी चाहत में तेरा हो जाना चाहता हूं !
तेरी धड़कनों में बसकर तेरी आरजू बन जाऊं
मैं तेरा मजनू तू मेंरी लैला बन जाऊं !
I love you shayari in hindi
इस रोज में खुशबू तुम्हारे इश्क की है
मेरे आंखों में ख्वाब तुम्हारे इश्क के है !
मेरी जिंदगी की हसीन शाम हो तुम
मोहब्बत में चमकता चांद हो तुम !
रोज देकर अपने प्यार का इजहार करता हूं
मैं तुमसे बेपनाह मोहब्बत करता हूं !
डिजिटल युग में दिलों का अजीब खेल होता है
लव लेटर के बहाने व्हाट्सएप पर चैट होता है !
तेरे प्यार में डूब कर मैं दीवाना हो जाऊं
तेरी धड़कनों में बस कर मैं परवाना हो जाऊं !
तेरी धड़कन और सांसे इस दिल में बसती है
तेरे साथ होने से ही मेरी मुकम्मल हस्ती है !
I love you shayari boyfriend
तेरी मोहब्बत हमने इस दिल में बसा रखी है
यही शर्त हमने रब से लगा रखी है !
ठंडी हवाई हमें जगा रही है
तेरी मोहब्बत इस दिल में समा रही है !
तेरे लबों पर मेरा प्यार झलकता है
तुझे देखकर ही मेरा दिल धड़कता है !
जिंदगी की राहों में साथ तुम्हारा हो
मेरा हमसफ़र सितारों से भी प्यारा हो !
इकरार करते करते इजहार कर बैठा हूं
मैं तुमसे बेपनाह प्यार कर बैठा हूं !
तेरी चाहत इस दिल में बसती है
तेरे मेरे साथ होने से ही
मेरे अरमानों की कश्ती है !
I love you shayari bewafa
तेरे हाथों में हाथ रखने से
मेरे दिल को सुकून मिलता है इसी
में तेरी मोहब्बत का जुनून मिलता है
आकाश में चमकता चांद हो तुम
मेरे इस दिल का अरमान हो तुम !
मोहब्बत सिर्फ दो लफ्जों की कहानी है
एक गम और दूसरी खुशी की दिवानी है !
तेरी चाहत को दिल में बसाए बैठे है
तेरी मोहब्बत को जिस दिल में छुपाए बैठे है !
आज चांद जमीन पर उतर आया है
तेरी चाहत को मैंने अपने दिल में बसाया है !
तेरे चेहरे पर मेरी मोहब्बत का नूर दिखता है
तेरी चाहत में ही मेरा दिल धड़कता है
I love you couple shayari
तेरे इश्क का खूमार मेरे दिल पर छाया है
तुझे देख कर ही तो मुझे जीना आया है !
मैं खामोश लफ्जों पर एतबार करता हूं
मैं तुमसे बेपनाह प्यार करता हूं !
धीरे धीरे से तुम मेरी जिंदगी में आने लगे हो
मेरे दिल की धड़कन में समा जाने लगे हो !
बादलों ने आकाश से यह पैगाम भेजा है
व्हाट्सएप से आई लव यू संदेश भेजा है !
तेरी चाहत का नशा इस दिल पर छाने लगा है
तेरा दिल मेरे दिल को धड़काने लगा है !
तेरे आंखों में डूब जाना चाहता हूं
तेरे इश्क की गहराई में
हद से गुजर जाना चाहता हूं !
I love you shayari for girl
आज के समय में डिजिटल युग का जमाना है
फेसबुक पर अपने प्यार का इजहार जताना है !
अपनी महबूबा को एक नया नाम देते है
आई लव यू कह के इन्हें मोहब्बत का जाम देते है !
तेरे इश्क की खुशबू मुझे महकाने लगी है
तेरा दिल मेरे दिल को धड़काने लगी है..!!
Final words on I love you shayari
आपको हमारी i love you shayari पढ़ने के लिए कैसी लगी आप अपना कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारी शायरी अच्छी लगी तो आप इन शायरियों को फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टि्वटर और पिंटरेस्ट पर शेयर कर सकते हैं हम आगे भी आपके लिए एचडी इमेजेस यूनीक कंटेंट वाली शायरियां लाते रहेंगे।
यह भी पढ़ें :-