King shayari : अब राजा और बादशाह सिर्फ़ नाम के रह गए है क्योकि भारत एक लोकतान्त्रिक देश है यहां का हर व्यक्ति राजा और बादशाह है आपकी सोच ही आपको रॉयल और किंग बनाता है अपनी सोच और स्टेटस को रॉयल बनाये और इस पोस्ट को पूरा पढ़े दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपके लिये लेकर आये हैं। किंग शायरी का सबसे बेहतर कलेक्शन, जिसे आप सोशल पर शेयर कर सकते है। भारत के विभिन्न हिस्सो में आज भी राजा-महाराजा के वंशज रहते हैं इनका रहन-सहन बड़ा ही रॉयल होता है।
यह किंग शायरिया आपके एटीटयुड को बेहतर तरीके से बयां कर सकती है। आज की पोस्ट किंग स्टेटस मैं हम आपके लिए King status in hindi, King attitude status in hindi, King status for whatsapp in hindi शेयर कर रहे है।
King shayari
शेर की हुकूमत हर जगह होती है जनाब
दोस्तो के दिल में ओर दुश्मनों के दिमाग में.!!
खुलेआम दहाड़ कर
जंग का आगाज करते है
शेर अपनी ताकत से
जंगल पर राज करते है..!
जमाना कहता है
बादशाह बनो
जिंदगी की सारी
बाजिया आपकी होगी..!
कोई राजा महाराजा
नही बनना हमे
आपके दिल में
राज करना है हमे..!
हारना हमारे रक्त में नही
हम जीतने के आदी है
गर्व है हमें काबिलियत पर
हम तो सम्राटवादी है..!
मेरे सोचने से
तकदीर बदल गई होती
तो मै राजा होता
छोटे कदमो से निकलकर
जंगल में जाया होता..!
आदत हमारी खराब नहीं
बस जिंदगी थोड़ी रॉयल जीते हैं !!
King shayari in hindi
आज भी हमारे चर्चे इस दुनिया में होते है
हमसे उलझने वालो को हम आज भी
मौत के घाट उतारते है !!
ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए
औरो के कहने पर तो शेर भी
सरकस में नाचते हैं !!
हर कहानी का एक किंग होता हैं
ओर हर किंग की एक कहानी !
बेटा किंग हैं हम बड़ी शान से जिंदगी जीते है
तुझ जैसे लोगो को हम अपने जूते
की नौक पर रखते है !!
जंगल में कितने भी शेर पैदा हो जाए
लेकिन राज हमेशा पुराने शेर
का ही रहता है !!
कुछ इस तरह बुनूँगा अपनी
तकदीर के धागे
की अच्छे अच्छे को झुकना
पड़ेगा मेरे आगे !!
Two line king shayari
जा बुला ले जितने बन्दे बुलाने हैं तुझे
पर इतना याद रखियो शेर अकेला
ही काफी होता है गीदड़ो को हराने के लिए !!
हमें तो अपनों ने लुटा
गैरों में कहाँ दम था
अरे हमने तो उसकी भी अकड़ तोड़
दी थी जिसका नाम यम था !!
बादशाह तो वक़्त होता हैं
इंसान तो यूँ ही गुरुर करता हैं !!
बगावत के लिए इजाजत की जरूरत
नहीं रोक सके शेर को उतनी तुम
कुत्तो में ताकत नहीं !!
काश इंसान भी नोटों की
तरह होता तो
रौशनी की तरफ़ करके देख लेते
असली है या नक़ली !!
अकेला रहता हूँ नवाब की तरह
झुंड में रहकर कुत्ता बनने
की आदत नहीं !!
King shayari for boys
अगर इतना ही शौख है मुझसे भिड़ने
का तो आ भीड़ ले तेरी जान भी
जा सकती हैं बस तू ये भी
ध्यान में रख ले !!
हथियार तो शौक के लिए रखे जाते है
खौफ के लिए तो आँखे ही काफी हैं !!
ना पूछ मूझसे मेरी नवाबी का
आलम
हमारा तो कफन भी साला
अरमानी का होगा !!
स्टेटस क्या देखते हो
भाई का स्टाइल देखो !!
मुश्किलों से डर के भाग जाऊ
इतना में कायर नहीं अपने फायदे के
लिए मै लोगो की चाटू ये मेरा उसूल नहीं !!
मैं तो एक छोटा सा सवाल हूँ
और दुनिया कहती हैं तेरा
कोई जवाब नहीं !!
King attitude shayari
अपने दुश्मनो से मै बस यही
कहना चाहता हूँ, तुम्हे मै इसी
तरह पूरी जिंदगी किलसाते रहना चाहता हूँ !!
अच्छा हूँ तो अच्छा ही रहने दो
बुरा बन गया
तो मुझे झेलने की औक़ात
नहीं तुम्हारी !!
गधे हुक्म का इंतज़ार करते हैं
शेर सिचुएशन के हिसाब
से काम करता हैं !!
अगर मेरे सामने अकड़ दिखाओगे
तो खुद को खुद की ही नजर में देखने
के लायक नहीं बच पाओगे !!
माना की मै बुरा हूँ पर
दुसरो की तरह किसी पर
कीचड़ नहीं उछालता !!
मैं कभी किसी से होता नहीं
हूँ नाराज़
बस सिर्फ उसे कर देता हूँ
नजर अंदाज !!
Attitude dialogue in hindi
हम किस्मत का नहीं मेहनत का खाते है
लोगो को उनकी औकात बड़ी शानो
शौकत से दिखाते है !!
हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते है
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती हैं !!
बेटा रॉयल जिंदगी जीते हैं
तेरी तरह किसी के आगे हाथ फैलाकर
भीख नहीं मांगते है !!
जिंदगी सुन तू यहीं पे रुकना
हम हालात बदल के आते हैं !!
अभी उम्र छोटी हैं इसलिए दहशत कम हैं
थोडा टाइम रुको
ज़िंदगी जियेंगे शान से और दहशत
होगी रॉयल नवाब के नाम से !!
जो मुझे समझ सके ऐसा कोई शक्श
नहीं जो मेरी होड़ कर सके ऐसा
मयिकालाल अभी तक पैदा हुआ नही !!
King attitude status for fb
किसी ने सही कहा है
जो कुछ नहीं करते वो बहुत
कुछ कर सकते हैं !!
जिद्दी तो हम बचपन से है ओर इतने जिद्दी हैं की
जो किस्मत में लिखा नही वो भी
हासिल कर के ही मानते हैं !!
अगर तेरे पास Killer Smile हैं
तो पगली मेरे बस भी Killer Style है !!
ख्वाहिश भले ही छोटी सी हो लेकिन
उसे पूरा करने के लिए दिल जिद्दी
होना चाहिए !!
औकात नहीं हैं आँख से आँख मिलाने की
और बात करते हैं हमारा नाम मिटाने की !!
मुझे धोखा देने की सोच रहे थे वो पर
वक्त के चलते खुद ही किसी और के
धोखे का शिकार हो गए वो !!
King shayari attitude
हम हसीन बेवफ़ाओं को सज़ा
भी हसीन देते है
वो कहती है मर जाऊँगी ओर हम
शौक से मर कहते हैं !!
नवाब की जिन्दगी जीने के लिए नसीब लगता हैं
वरना हीरो की जिन्दगी तो
कोई भी जीता हैं !!
अकेला चलने वाला शेर होता है पर सबको
साथ में लेकर चलने वाला दिलेर होता है !!
तेरा रूप भले ही लाखो में एक हो
पर मेरा कमिनापन भी करोड़ों में एक हैं !!
अभी तो अच्छ लोगोँ का राज
में दुनिया मेँ
जब कमीनो की बारी आयेगी तो
बादशाह हम होंगे !!
जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता
उसी तरह हर इंसान हमारी तरह
नवाब नहीं होता !!
King status for whatsapp status
शेर को सवा शेर कही ना कही
ज़रूर मिलता है
और रही बात हमारी तो हम तो
बचपन से ही शिकारी है !!
अब मत खोलना मेरी जिंदगी की
पुरानी किताबों को
जो था वो मैं रहा नहीं जो हूँ वो
किसी को पता नहीं !!
जलने लगा हैं जमाना सारा
क्योंकि चलने लगा हैं नाम हमारा !!
तू तो आइना निकली जो तेरे सामने होता है
तू उसी की हो जाती है !!
याद रखना युही मैंने हवा मे तीर नहीं चलाये हैं
जो मेरे से औकात-औकात करते थे
उन्हे उनकी सही जगह भी दिखाई हैं !
पगली जिस दिन अपना ईक्का चलेगा
उस दिन बादशाह तो क्या उसका बाप
भी अपना गुलाम बनेगा !!
King quotes in hindi
जिन लोगो को लगता है मै कुछ नहीं
बनूँगा उन लोगो को ही सबसे पहले मै
अपनी कामियाबी की दावत में बुलाऊंगा !!
दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए
जान की बाजी लगाना फितरत है हमारी !!
कागजो पर तो अदालते चलती हैं
हम तो रॉयल छोरे हैं फैसला
on the spot करते हैं !!
रास्ते मुश्किल हैं पर हम मंज़िल
ज़रूर पायेंगे ये जो किस्मत अकड़
कर बैठी हैं इसे भी ज़रूर हरायेंगे !!
आँधी तूफान से वो डरते है जिनके
मन में प्राण बसते है
वो मौत देखकर भी हँसते है
जिनके मन में महाकाल बसते है !!
बेटा ना लिया कर मेरे से पंगा नहीं तो करना
पड़ेगा शहर में दंगा
जब कर दुंगा दंगा तो लोग करेंगे तेरे को गंजा !!
King status for fb in hindi
मेरे रॉयल अंदाज को तू समझता नही
कोशिश तो बहुत करता है पर मुझसा दिखता नही !!
सुधरी है तो बस मेरी आदते
वर्ना मेरे शौक वो तो आज भी तेरी
औकात से ऊँचे है !!
जब मुझे ठोकर लगती हैं तब भी
लोग मुझसे जलते हैं
कहते हैं ये शख्स तो तज़ुर्बे में भी
आगे निकल गया !!
सिर झुकाता हूँ सिर्फ भगवान के सामने
हर कोई सिर झुकाता है मेरे
पहचान के सामने !!
हम जब तक जिंदा है
तब तक शान से ही जिएंगे !!
जहा बात ज्यादा बढ़ जाती हैं वहा
हमारे नाम की बात चीत होने लग जाती है !!
ज़िन्दगी तेरी नाराज़गी से क्या होगा
मेरी मुस्कराहट मेरी आदत में शामिल है !!
Final words on King shayari
साथियों आपको हमारी आज की king shayari पढ़कर कैसी लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इन शायरियों को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कीजिए आप हमारी वेबसाइट शायरी फॉर्म डॉट कॉम पर भी विजिट कर सकते हैं हम आगे भी इसी तरह की यूनीक कंटेंट वाली शायरियां आपके लिए लाते रहेंगे तब तक के लिए धन्यवाद।