Muskurahat shayari : में हम आपके लिये लेकर आये है मुस्कुराहट की ऐसी पोस्ट जिन्हे आप अपने दोस्त व रिश्तेदारों के साथ साझा कर सकते हैं। दोस्तों मुस्कुराहट चाहे किसी की भी हो वो मनमोहक, प्यारी और बहुत ही आकर्षक होती है। हंसी एक ऐसी चीज है जो बताती है कि दुनिया खूबसूरत है। किसी को खुशी या हंसी देने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। दोस्तों हम इसी तरह की यूनिट शायरियां आपके लिए प्रस्तुत करने जा रहे है।
अगर आप किसी की मुस्कान की तारीफ करना चाहते है तो हम आपके लिए लाए है मुस्कुराहट शायरी इस मुस्कान शायरी को अपने दोस्तो या प्रियजनो को जरूर शेयर और उन्हें एक और कारण दीजिये हंसने का। इस पोस्ट में हम आपके साथ Cute smile shayari, Pyari smile shayari शेयर कर रहे है।
Muskurahat shayari
जनाब मोहताज नही ये
चेहरा किसी श्रृंगार का
संवर जाती हूं मैं जब तुम्हे
सोच कर मुस्कुराती हूं.!!
हर दर्द हवा बनकर उड़ जाता है
जब प्यार मेरा बेखौफ मुस्कुराता है..!
जिंदगी तो जीत ही लेंगे
बस चाहत होनी चाहिए
हम भी दिल हार जाएंगे
बस मुस्कुराहट होनी चाहिए !
कभी तो भूलकर गमो में
थोड़ा मुस्कुरा लिया करो
वैसे भी जिंदगी हंसने
के मौके कम देती है..!
अपने होठो पर मुस्कुराहट
की कुछ बूंदे छिड़क लेती है
इस तरह वह अपनी
आंखों में बसे दर्द को छुपा लेती है..!
मिल जाए किसी भीड़ में यूं
नजरे ना फेरीऐगा बाते ना सही
अपने लबो की मुस्कुराहट ही दीजिएगा..!
Muskurahat shayari in hindi
मुस्कुराहट एक कमाल की
पहेली है जितना वो बताती है
उससे कहीं ज्यादा छुपाती है !
थोड़ा सा प्यार किसी को दे दो
तो वो दुनिया का सबसे बड़ा धनवान
और प्यारा इंसान कहलायेगा !
तुम्हे मैने कभी यादो मे तो कभी ख्वाबो मे देखा
कोरे कागज़ पर लिखी चाँद लकीरो में देखा
आशिकी कुछ यूँ है की तुम्हारी मुस्कराहट को
अब मैने खिलते गुलाब मे देखा !
जिन्दगी मे हर दम हँसते रहो हँसना जिन्दगी
की जरूरत है जिन्दगी को इस अंदाज मे जिओ कि
आपको देखकर लोग कहे वो देखो जिन्दगी
कितनी खूबसूरत है !
ये झुमका उसकी पसंद का है
और ये मुस्कराहट उसे पसंद है
लोग पूछते है सब मेरी अदाओं का
मैं कहती हूँ उसे पसंद है !
मुस्कुराना ही खुशी नही होती
उमर बिताना ही ज़िंदगी नही
होती खुद से भी ज़्यादा ख्याल
रखना पड़ता है दोस्तो का क्योकि
दोस्त कहना ही दोस्ती नही होती !
Two line muskurahat shayari
मुस्कुराने के मकसद न ढूंढो
वर्ना ज़िन्दगी यूँ ही गुज़र जाएगी
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो
तुम्हारे संग ज़िन्दगी भी मुस्कुराएगी
ना कोई राह आसान चाहिए
ना ही हमे कोई पहचान चाहिए
एक ही चीज मांगते है रोज
भगवान से अपनो के चेहरे पे हर
पल प्यारी सी मुस्कान चाहिए !
ऐ ज़िन्दगी तू सच में बहुत
खूबसूरत है फिर भी तू मेरे अपनो की
मुस्कराहट के बिना अच्छी नही लगती !
बस एक छोटी सी दुआ है जिन
लम्हो में मेरे अपने मुस्कुराते हो
वो लम्हे कभी ख़त्म ना हो !!
सौ गुना बढ़ जाती है खूबसूरती
महज़ मुस्कुराने से फिर भी बाज
नही आते लोग मुँह फुलाने से !
जिंदगी एक हसीन ख्वाब है
इसमे जीने की चाहत होनी चाहिये
गम खुद-ब-खुद-ख़ुशी मे बदल जायेगा
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये !
Muskurahat shayari for girls
जब आप मुस्कुराते हो तो
आप ईश्वर की प्रार्थना करते हो और
जब कोई आपकी वजह से मुस्कुराता है
तो ईश्वर आपके लिए प्रार्थना करता है !
बाँटो मुस्कुराहट इतनी कि
किसी आँख मे पानी न हो
जियो ज़िन्दगी जिंदादिली से कि
जीना कभी बेमानी न हो !
चेहरे पर मुस्कराहट हमेशा होनी चाहिये
क्योकि एक Smile से फोटो अच्छी आ सकती है
तो जिन्दगी कितनी खूबसूरत हो सकती है !
हर पल मुस्कुराओ बड़ी खास है जिंदगी
क्या सुख क्या दुःख बड़ी आस है जिंदगी
न शिकायत करो न कभी उदास हो
जिंदा दिल से जीने का अहसास है जिंदगी !
मेरे सनम तुम्हे किस किस तरह
से छुपाऊँ मैं मेरी मुस्कान मे भी
नजर आने लगे हो अब तो तुम !
किसी को भी खुश करने का
मौका मिले तो छोड़ना मत
ऐ दोस्त बड़े नसीब वाले
होते है वो जो किसी के चेहरे
पर मुस्कराहट दे पाते है !
फूल बनकर मुस्कुराना ज़िन्दगी है
मुस्कुराकर गम भूलाना ज़िन्दगी है
जीत कर खुश हुए तो क्या हुआ
हार कर भी मुस्कुराना ज़िन्दगी है !
Muskurahat shayari for boys
हमेशा मुस्कुराते रहिये
क्यूकि परिवार में रिश्ते
तब तक कायम रहे पाते
है जब तक हम एक दूसरे
को देखकर मुस्कुराते रहे !
मुस्कराहट का कोई मोल नही होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नही होता
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता !
दो ही चीजे ऐसी है जिन्हे देने
मे किसी का कुछ नही जाता एक
मुस्कुराहट और दूसरी दुआ हमेशा
बाँटते रहिए हमेशा बढ़ती रहेगी !
मेरी रूह तेरी मुस्कराहट से ऐसे
कैसे जुड़ गयी महसूस तक ना हुआ
हमारी ज़िन्दगी तुम्हारी कब हो गयी !
एक शौक बेमिसाल रखा करो
हालात कैसे भी बदल ही जायेगे
अपने चेहरे पर हमेसा मुस्कान रखा करो !
ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये !
Muskurahat shayari for wife
छू ले आसमान ज़मी की तलाश न कर
जी ले जिंदगी ख़ुशी की तलाश न कर
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर !
ज़िन्दगी ऐसी जियो कि कोई हँसे तो
आपकी वजह से हँसे आप पर नहीं
और कोई रोये तो आपके लिए रोये
आपकी वजह से नही !
अगर आप उस वक़्त मुस्कुरा सकते
हो जब आप पूरी तरह टूट चुके हो
तो यकीन कर लो कि दुनिया मे
आपको कभी कोई तोड़ नही सकता !
ज़िन्दगी मे सदा मुस्कराते रहिये
दिल मिलें न मिले हाथ मिलाते रहिये
कौन निभाता है अपना साथ यहाँ ताउम्र
बात मुश्किल ही सही भरोसा दिलाते रहिये !
अमीरो के चेहरे पर कभी मुस्कान नही होती
गरीब के चेहरे पे कभी थकान नही होती
सब कुछ खरीद सकती है दौलत इस दुनिया मे
पर शुक्र है मुस्कराहट किसी की गुलाम नही होती !
खिल खिलाहट ही खुशी जाहिर करे
ये जरूरी तो नहीमुकम्मल मुस्कुराहट
भी हर खुशी बयान करती है !
Muskurahat shayari for gf
जो तुम मुस्कुरा दो बहारे हँसे
सितारो की उजली कतारे हँसे
जो तुम मुस्कुरा दो नज़ारे हँसे
जवा धड़कनो के इशारे हँसे !
मुस्कुराहट भी मुस्कराती है
जब वो आपके होठो से होकर आती है !
मुस्कुराना हर किसी के बस का नही है
मुस्कुरा वो ही सकता जो दिल का
अमीर हो मस्त रहो मुस्कुराते रहो
सबके दिलो मे जगह बनाते रहो !
उन पे हंसिये शौक़ से जो
माइल-ए-फ़रियाद हैं
उनसे डरिये जो सितम पर
मुस्कुरा कर रह गए !
मुस्कुराना हर किसी के बस का
नही है मुस्कुरा वो ही सकता जो
दिल का अमीर हो मस्त रहो मुस्कुराते
रहो सबके दिलों में जगह बनाते रहो !
ज़िन्दगी भी कितनी अजीब है
मुस्कुराओ तो लोग जलते है
तन्हा रहो तो सवाल करते है !
Muskurahat shayari for boyfriend
क़ुर्बान हो जाऊं मुस्कुराहट पे
तुम्हारी या इसे देखकर जीने
का एक बहाना ढूंढ लूँ !
मैं इक फकीर के होठो की
मुस्कुराहट हूँ किसी से भी
मेरी कीमत अदा नही होती !
मुस्कुराने के बहाने जल्दी
खोजो वरना जिन्दगी
रुलाने के मौके तलाश लेगी !
मै नही जानता ये मोहब्बत है
या कुछ और बस तेरी मुस्कुराहट
देखकर दिल को सुकून मिलता है !
मस्त नज़रों से देख लेना था
अगर तमन्ना थी आज़माने की
हम तो बेहोश यूँ भी हो जाते
क्या ज़रूरत थी मुस्कुराने की !
हर कोई चाहता है
मुस्कराहटे सजाएँ
सजाएँ बिलकुल
बस किसी और के
चेहरे से न चुराएँ !
Muskurahat shayari hd photo
सीख ली जिसने अदा
गम मे मुस्कुराने की
उसे क्या मिटायेगी
गर्दिशे जमाने की !
अपनी मुस्कुराहट को ज़रा
काबू में रखिए दिल ए नादान
इस पर कही शहीद ना हो जाए !
खुश रहना मतलब यह नही की
सब कुछ ठीक हैं इसका मतलब
यह है कि अपने दुखों से ऊपर उठ
कर जीना सीख लिया है !
तोड़ कर हमारा दिल सितमगर ज़िन्दगी
के मजे ले रहा है कोई ज़ालिम से इतना
तो पूछे किस खता की सजा दे रहा है !
हस्ते दिलो में ग़म भी है
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी है
दुआ करते है आपकी हंसी कभी न रुके
क्यूंकि मुस्कराहट के दीवाने हम भी है !
तेरे होठो की लाली और आंखो
की शरारत ने मुझे पागल
बनाया है तेरी इस मुस्कुराहट ने
Muskurahat shayari wallpaper
लोग कहते हैं कि वक़्त किसी
का ग़ुलाम नहीं होता फिर तेरी
मुस्कराहट पे वक़्त क्यूँ थम सा जाता है !
तुम्हे दिल से जुदा होने नही देगे
हाथ अपना कभी छोड़ने नही देगे
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है
हम मर भी जाएँ पर तुझे रोने नही देगे !
उनकी मुस्कान होश उड़ा देती है
उनकी आँखे जहा भुला देती है
आएगी आज रात वो ख्वावों में दोस्तो
यही ख्वाहिश हमे रोज़ सुला देती है !
वो मुझसे दूर रहकर अगर
ख़ुश है तो ख़ुश रहने दो उसे
मुझे वैसे भी उसकी चाहत से
ज़्यादा मुस्कुराहट पसंद है !
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहे
मेरी दुआ है कि तू जिसे भी मिले
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे !
लोगो से मिलोगे तो मुझे भूरा ही पाओगे अगर
हमसे आकर मिलोगे तो मुस्कुरा कर जाओगे
कभी वक़्त हो तो हमसे आकर मिलो फिर
तुम बार बार हमसे मिलना चाहोगे !
Muskurahat shayari for facebook
क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना !
वफ़ा के इस शहर मे हम जैसे
सौदागर ना मिलेगे तुमको
हम तो आंसू भी खरीद लेते है
अपनी मुस्कराहट देकर !
ज़िद्दी है कितना कभी मुस्कुराता
ही नहीं काश के ये आईना
मैं बाज़ार से लाता ही नही !
जो न होती मोहब्बत ये आंसू न होते
दिल भी न खोता आज तनहा न रोता
दीवानो सी अपनी ये हालत न होती
अगर जहाँ में ये मोहब्बत न होती !
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता !
तेरे मुस्कुराने का असर
सेहत पे होता है
और लोग पूछ लेते है
दवा का नाम क्या है !
Muskurahat shayari for whatsapp status
मत किया कर ऐ दिल
किसी से मोहब्बत
इतनी जो लोग बात नही
करते वो प्यार क्या करेगे !
जाने क्या ढूंढती है मेरी
मुस्कराहट तुझ मे जो तू
हंसती है ये कम्बखत
मेरे होंठो पे आ बैठती है !
मस्त नज़रों से देख लेना था
अगर तमन्ना थी आज़माने की हम
तो बेहोश यूँ भी हो जाते क्या
ज़रूरत थी मुस्कुराने की !
थोड़ी मुस्कुराहट उधार दे दे
मुझे ऐ जिन्दगी कुछ अपने आ
रहे हैं मिलने की रस्म अदा करनी है !
Final words on Muskurahat shayari
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें हमारी प्यार से भरी इन muskurahat shayari को सुनकर अगर आपके भी चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई हो तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करते हुए जरूर बताइएगा।