Shayari

Shayari in Hindi (शायरी), Love Shayari in Hindi, लव शायरी, Romantic Shayari.

701+ Paper Leak Shayari | पेपर लीक शायरी हिंदी में {2023}


Paper Leak Shayari : आप सभी प्रिय पाठकों को मेरा सादर प्रणाम। आशा करता हूं आप सभी ठीक होंगे। और कुशल मंगल होंगे। किसी भी परीक्षा का पेपर लीक होना बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण होता है। इससे छात्रों का मनोबल टूटता है। और सरकार पर से विश्वास उठ जाता है। सरकार और शिक्षा विभाग की यह जिम्मेदारी होनी चाहिए। की हर परीक्षा में पारदर्शिता हो ताकि हर हुनरमंद छात्र अपनी मंजिल तक पहुँच पाएं।

तो इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए यह दोस्तों हमने आज की पोस्ट में पेपर लिक शायरियां लेकर आए। इसमें हमने कुछ महत्वपूर्ण कीवर्ल्ड जैसे Paper leak shayari, Paper Leak shayari two line, Paper leak quotes in hindi, Paper leak shayari image आपके साथ साझा कर रही हूं कर रहे है।

Paper leak shayari

Paper leak shayari36

रिश्ता हो तो कागज
और कलम के जैसा
जनाब जो हर दर्द के
साथ गहरी हो जाती है.!!

Paper leak shayari

सफलता की ऊंचाई पर
तुझे खुद चलना होगा
यह पेपर लीक मायाजाल
को तुझे तोड़ना होगा..!

paper leak shayari in hindi

मेहनती विद्यार्थियों का
टैलेंट दम तोड़ रहा है
जब से उनकी मेहनत में
यह पेपर लिक का रोड़ा है..!

paper leak shayari attitude

परीक्षा का पेपर लीक है
बाकी सब ठीक है
छात्रो का भविष्य लीक
है बाकी सब ठीक है..!

paper leak shayari about love

लीक से हटकर चलने
वाले नजीर बन जाते है
हर बाधा को पार करके
वह अमीर बन जाते हैं..!

paper leak shayari about life

कागज के दर्द को
कहां कोई समझता है
सब अपने दुख दर्द को
इस पर बयान करता है..!

Paper leck shayari6

परीक्षाओ की खुद की ही
परीक्षा चल रही है
कही लिंक पेपर की जांच
तो कही समीक्षा चल रही है..!

Paper leak shayari in hindi

paper leak shayari caption

अगर गवर्नमेंट तंत्र कमजोर होगा
तो हर एग्जाम का पेपर लिक होगा..!

paper leak shayari chat

आसमा को कर अधूरा
सितारों को प्रकाश देता है
फिर उजाला करता की
सूरत तू जलता क्यों है..!

paper leak shayari collection

मेरी कहानी अब मुझसे
जवाब मांगती है
अधूरी सी यह नींद है
मुझसे नही ख्वाब मांगती है..!

paper leak shayari dosti

जिंदगी की विसात पर
खेलते है ऐसा खेल
सब को मात देकर
खुद वजीर बन जाते है..!

paper leak shayari dosti ke liye

फिर से मोहब्बत के
फॉर्म भर दिए साहब
बस दुआ करो इस बार
पेपर रद्द ना हो जाए..!

paper leak shayari download

नेताओं की जिंदगी हिट है
बाकी सब ठीक है
पत्रकारों का आगाज
ठीक है बाकी सब ठीक है..!

Paper leaked shayari

paper leak shayari english

जमाना तुम्हे हमेशा
सर आंखो पर रखेगा
जरा लीक से पाऊं
तुम हटा कर तो देखो..!

paper leak shayari funny

कलम बेताब है कब से
कागज पर चलने को
यह जिंदगी कवि के
छुपे नए राज मांगती है..!

paper leak shayari for wife

देश के भविष्य सड़को
पर रात गुजार रहे है
अंदर बैठे लोग सिर्फ
बेवजह की बहस करा रहे है..!

paper leak shayari for love

मुझे नाज है मेरे कागज कलम पर
यह बात पर भी पूछता तो कुछ नही
बस हमे ही सुनता है..!

paper leak shayari for friends

चंद अंको में सिमट
जाती है खुशियां उनकी
जिंदगी की परीक्षाओ
से अवगत नहीं है जो..!

paper leak shayari for her

किसी ने सच ही कहा है
पेपर सारे देनी चाहिए
पास करना ना करना
तो चेकर के हाथो में है..!

Paper Leak shayari two line

paper leak shayari for girlfriend

शिक्षक संस्थाओं पर जब से सरकार
का एक्शन कमजोर हुआ है तब से
पेपर लीक अपराध ज्यादा हुआ है..!

paper leak shayari gif

आज मन में कोई सवाल
नही तो कहां से शुरू करूं
चलो आज खाली पेपर पर
खुद की तन्हाई को लिखते है..!

paper leak shayari ghalib

हमें तो आरक्षण ने लूटा
परसेंटेज कहां कम था
रोजगार भी मिला तो वहां
जहां सैलरी भी कम थी..!

paper leak shayari hindi

जो सौदागर थे कल तक
वही आज चौकीदार बन गए है
तभी तो महाविद्या को यूं
सरेआम बेकार कर रहे है..!

paper leak shayari hindi mai

मुझसे मिलने के बाद पाओगे तुम
की जो आजकल अखबारो में है
वह बेवजह खबरो में हैं..!

paper leak shayari jaipur

ना जाने मुझे क्या हो गया
रात को नींद नहीं आती
मम्मी ने जब बंगाली
बाबा से पूछआया आया
बाबा बोला बेटा पढ़ ले
अब पेपर का मौसम है आया..!

Paper leak status in hindi

paper leak shayari jokes

बंद पड़े दरवाजो का ताला तोड़िए
भूले बिसरे बातो को आज ही छोड़िए
लीक पे चलना है घातक
तो भीड़ से हटकर चलिए..!

paper leak shayari live

अरे वो अभी कागज ही तो था जो बन गया
पतंग खुले आसमान का हवा के
झोंके समेटे पूरा है मुझे गगन में..!

paper leak shayari lucknow

कल रात बहुत डरे हुए थे हम पर
किसी तरह पेपर ठीक हो गया
सुना है अब दोबारा होगी परीक्षा
साला पेपर लीक हो गया..!

paper leak shayari new

अब नहीं बरसाआऊगा तुझ पर
प्यार का जुनून सारा तो तेरी
आंखों से लिख हो रहा जाता है..!

paper leak shayari on life

तू ना भटक तू ना रुक
सदा प्रगति पथ पर चलता
वह मंजिल तो मिलनी तय है एक
दिन पर तू नए लीक का अगुआ बन..!

paper leak shayari on zindagi

अपने लिए जीना नहीं सिखा
नौकरी के लिए भागता हूं
एक ही लीक पर चलना सिखा..!

Paper leak quotes in hindi

paper leak shayari photo

एक चिट्ठी लीक पर चलना
छोड़ भी दे पर मैं अपनी
जिंदगी की डोर को किसी
भी परिस्थिति में नही सोचता हूं..!

paper leak shayari status

रोज एक कुंटल प्यार
लिख कर बाहर निकलता हूं
साला खत्म में ही नहीं होता
लगता है अंदर से कुछ लीक है..!

मोहब्बत में दिल टूटा तो सोचा कि
यूके एसएससी की परीक्षा निकाल लेंगे
बैठे जब एग्जाम सेंटर में तो पेपर लीक हो गया..!

( Source : STUDY 01)

Final words on Paper leak shayari


आशा करता हूं दोस्तों की हमारे ब्लॉगिंग टीम द्वारा लिखी गई आज की पोस्ट paper leak shayari पढ़ने के लिए आपको पसंद आई होगी। इन शायरियों को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ आप अपनी जिंदगी के डेली रूटीन में व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। इसी तरह की यूनिक और मजेदार शायरियां सर्च करने के लिए आप हमारी वेबसाइट Shayarifarm.com पर विजिट कीजिए।

इसे भी पढ़ें:-

Updated: March 19, 2023 — 4:28 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shayari © 2022 Frontier Theme