Rahat Indori Shayari : दोस्तों डॉ राहत इंदौरी साहब जी का नाम शायरों की दुनिया मे बहुत मशहूर है यह हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध कवि शायर तथा गीतकार व एक महान लेखक रहे हैं इन्होंने अपनी शायरियां हिंदी और उर्दू भाषा में लिखी है इन्होने हिंदी सिनेमा मे अपने गाने भी प्रस्तुत किए है तो आइए राहत इंदौरी जी की शायरियां पढ़िए।
आज हम दोस्तों आपके साथ डॉ राहत इंदौरी साहब जी की लिखी गई शायरियों को आपके लिए Rahat indori shayari attitude, Rahat indori shayari hindi mein, Famous rahat indori shayari, Rahat indori sad shayari, Rahat indori romantic shayari साझा कर रहे हैं।
Rahat indori shayari
रूबरू हुए किसको खबर थी चाहत की
ये तुम्हारी आंखें है या दवा है राहत की.!!
तेरी मुस्कुराहट देती दिल को मेरे राहत है
तुझे पाने के बाद बाकी ना कोई चाहत है..!
मेरी चाहत हो तुम मेरी राहत हो तुम
हां कई जन्मो की मेरी इबादत हो तुम..!
मेरे इस दिल को बड़ी राहत होती है
जब तेरी मोहब्बत मेरे साथ होती है..!
तेरे लबों पर एक इबादत है
तेरी नजरो में एक राहत है
तेरे रूठने पर रियासत है
तुझे चाहना एक सियासत है..!
तेरा मुझसे अचानक मिलना
इस कदर चाहत देता है
जैसे इन तेज गर्मियो के बीच
बादल का साथ राहत देता है..!
तारे तो पहले भी टूटे है
कही इस दर्द-ऐ-महफिल
में पर आज तो पूरा आसमां
ही टूटा नजर आता है..!
Rahat indori shayari in hindi
अब वो राहत इन
कानो में नही रह पाएगी
तेरी शायरी के बगैर इंदौर की
गलियां इंदौरी नही कहलाएगी..!
मेरा सारा सफर तो जिंदगी
तेरे कठिन रास्तो में कट गया
फिर वो कौन है जो मंजिलो में रहते है..!
यू गुलफत को वो
अपनी चाहत कर गए
जो खुद राहत थे वो करोड़ो
दिलो को आहत कर गए..!
दिखावे के शहरो में
हम खुशियो के नवाब है
बस हाल मत पूछना
जनाब क्योकि अभी
वक्त थोड़ा खराब है..!
मोहब्बत आपके दिल से हो गई एक
राहत थी अब खुदा की रहमत हो गई !
यह मोहब्बत तू किसी दिन गुजरने वाली थी
पर आपकी जुदाई ने हमे रोज तनहाई दी !
Motivational rahat indori shayari
शायर प्यार की निशानी है
जिसमे दर्द और गुस्सा
दोनों की अनकही कहानी है !
मोहब्बत के सफर मे निशान छोड़ गए
अपनी जुदाई के आसमान छोड़ गए !
इश्क मे नफरतो का दौर चल रहा है
यहां पर राहत इंदौरी की शायरी
का शोर चल रहा है !
आपकी मोहब्बत मे रात भर
जागने की आदत हो गई है मुझे
आपकी आशिकी से दिल्लगी हो गई है !
जिंदगी का सफर तो सारा रास्ते
मे कट गया फिर वह कौन लोग है
जो मंजिल की तलाश करते है !
मोहब्बत के शहर मे जीने
का अलग ही मजा है लोग
रुलाना नही छोड़ते और
हम हंसना नही छोड़ते !
Rahat indori best shayari
मोहब्बत का शहर एक पल
मे बर्बाद हो गया एक दिल का
आशिक प्रेम से आजाद हो गया !
आपकी मोहब्बत ने हमे आशिक
बना दिया मै शायर नही था पर
आपकी जुदाई ने मुझे शायर बना दिया !
दिलो मे आग लबो पर गुलाब
रखते है हम आशिक चेहरे
पर खुशी का राज रखते है !
शोर मत करना मेरी गजल
के पीछे कई हसरते छुपी है
इस चांद से चेहरे के पीछे !
यह जिंदगी सवाल थी जवाब मांगने लगे
फरिश्ते आंखो मै हिसाब मांगने लगे
लगे हाथ रब से राहत मांगने लगे !
किसी के दिल या किसी की नजरो
मे रहो या किसी की दुआओ मे रहो
या राहत इंदौरी की शायरी मै रहो !
Rahat indori ki shayari
तूफानो से आंख मिलाओ
सैलाब पर वार करो
मल्लिकाओ का चक्कर
छोड़ो तैर के दरिया पार करो !
जुबा तो खोल मज़ार तो मिला
जवाब तो दे मै कितनी बार
लुटा हूँ मुझे हिसाब तो दे !
इक शहंशाह ने दौलत का
सहारा लेकर हम ग़रीबो की
मोहब्बत का मज़ाक़ उड़ाया है !
मेरी हुजरे मे नही और कही
पर रख दो आसमा लाये हो
ले आओ जमी पर रख दो !
इरादा था कि मै कुछ देर तूफान
का मज़ा लेता मगर बेचारे दरिया
को उतर जाने की जल्दी थी !
जा के कोई कह दे शोलो से चिंगारी से
फूल इस बार खिले है बड़ी तैयारी से !
Rahat indori love shayari
फूलो की दुकान खोलो
खुशबू का व्यापार करो
इश्क खता है तो यह खता
एक बार नही बार-बार करो !
मेरी मोहब्बत की राहत हो
तुम इस जमाने मै मेरी
आशिकी की इबादत हो तुम !
मै आखिर कौन सा मौसम
तुम्हारे नाम कर देता
यहाँ हर एक मौसम को
गुजर जाने की जल्दी थी !
राते किसी याद में कटती हैं
और दिन दफतर खा जाता है
दिल जीने पर माइल होता है
तो मौत का डर खा जाता है !
लिखेगा कोई गजले तो शायर भी होगा
मगर राहत इंदौरी जैसा कोई
मशहूर शायर ना होगा !
इश्क में जीत जाने के लिए काफी हूं
मै अकेला ही जमाने के लिए काफी हूं !
Shayari on rahat indori
दिल बहलाने को खुशी
हर पहर ढूंढते है पहले
घर मे ढूंढते थे अब घर ढूंढते है !
मोहब्बत मे आशिक कुछ इस तरह
खत दर्द मै लिखा करते है लफ्जो
के असर चेहरे पर दिखा करते है !
मूड होता है जवानी का संभालने के लिए
और सब लोग यही आंखें फिसलते है !
Final words on Rahat indori shayari
फ्रेंड आपको हमारी आज की rahat indori shayari पढ़ने के लिए कैसी लगी। आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं यदि आप कोई सुझाव सजेशन हमें देना चाहते हैं तो आप हमें जरूर दे सकते हैं। हम आपके कीमती सुझाव का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इन शायरियों को आप अपने दोस्तों और परिजनों के साथ फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: –