Sad Shayari for Boys : आज के लेख में हम आपके लिये लाये है। उदास शायरियो का सबसे अच्छा संग्रह, जिसे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है। हम जिसे सबसे ज्यादा प्यार करते है। अगर वही हमें धोखा दे देता है तो हमारा दिल उदास हो जाता है। उदास शायरियो के माध्यम से आप अपने दिल की बात को साझा कर सकते है।
तो इसलिए दोस्तों आज की न्यू ब्लॉग पोस्ट सैड शायरी फॉर बॉयज में हम आपके साथ लड़को के लिए सैड शायरी, लड़को पर सैड शायरी, Painful sad shayari for boys, Sad boy shayari for whatsapp, Sad shayari for girlfriend, Sad shayari for attitude boy शेयर कर रहे है।
Sad shayari for boys
जनाब बेईमानो की बस्ती में
इस कदर बदनसीब था
कि प्यासा ही रहा मैं ओर
समुंदर भी मेरे करीब था.!!
ये दिल एक बेवफा को चाहने लगा था
तेरी जुदाई के गम में दर्द देने लगा था..!
बस कर जिंदगी
बहुत हो चुका तमाशा
कब तक बर्दाश्त करूं
यू हर कदम पर
मैं इश्क में निराशा..!
दर्दे- ए-दिल खोल के
आज सुना दूं सब को
जी चाहता है कुछ ऐसा
लिखो कि रुला दूं सबको..!
एक दिन शिकायत तुम्हे वक्त
और जमाने से नही खुद से
होगी की जिंदगी सामने थी और
तुम दुनिया मै उलझे रहे !
ना आंखो से छलकते है ना
कागज पर छपते है
कुछ दर्द ऐसे है जो अंदर ही
अंदर पनपते है !
मजाक ना बना हमारे देशी पने का
देशी हूँ गवार नही !
अच्छा हुआ
जल्दी बदल गये तुम
वरना मेरी उम्मीदे
और बढ़ती जा रही थी !
Sad shayari for boys in hindi
काम हो गया है तुम्हारा अब वक्त
हो गया है जाने का
कौन हो तुम किसने हक दिया
तुम्हे हमको सताने का !
कोई वहा तक माफ़ करता है
जहाँ तक वो प्यार करता है !!
इतनी शिदत से भी
प्यार ना करना
कभी किसी से जनाब
बहुत गहराई मे जाने वाले
अक्सर डुब जाते है !
सूनी गलियो से गुजर रहा था मै उसने
दिखाया मुझे रास्ता
मन भर गया मुझसे तो कहने लगे
पहली फुरसत मे निकलिये
ये सब तो मजाक था !
औकात की बात मत कर पगली
हम तो इंटरनेट भी मेन
बेलेस पर चलाते है !
कभी कभी हम किसी के लिए
उतने जरुरी भी नही होते
जितना हम सोच लेते है !
Sad shayari for boys two line
हर बात पर उंगली ना उठाओ
इतने दिल के साफ हो तो चुल्लू
भर पानी मे डूब मरो !
हम इतने बिगड़े हुए नही है कि
लोग हमे पैर पर समझ ले
आज आपका दिन है आ रहा हूं
कल मेरा दिन भी आएगा !
वो जो तक़दीर मे लिखे नही
होते उनकी आरजू को
इश्क़ कहते है !!
आँखो मे बसा रखा है
तो लकीरो मे बसाने की
क्या जरूरत !
करता वही हूँ जो मुझे पसंद है
माना की उम्र कम है लेकिन
हौसला बुलंद है !
मुझे इतना याद आकर
बेचैन न करो तुम
एक यही सितम काफ़ी है
कि साथ नही हो तुम !
Boys shayari
आंसू पोछना भी सीखो जनाब
इसके लिए भी अब सौदे होने लगे है !
माना की मै बुरा हूँ पर
दुसरो की तरह किसी पर
कीचड़ नही उछालता !
मेरी जिंदगी मे एक ऐसा शख्स
आया जिसने मुझे प्यार करना
सिखाया और आज वो खुद
ही प्यार करना भूल गया !
अपना बना कर छोड़ दिया तुमने
बनाकर रेत के महल बारिश
को खबर कर दी !
अकेला आया था
अकेला ही जाऊंगा
हाँ हारा हूँ एक ना एक दिन
जीत के दिखाऊंगा !
तु मुझमे पहले भी था
तु मुझमे अब भी है
पहले तु मेरे लफ्जो में था
अब तु मेरी खामोशियो मे है !
Love sad shayari for boys
जलने वाले भी कहर जमाते है
महफिल खुद की बाते
दूसरो की बताते है !!
कभी कभी
मासूम दिखने वाले लोग
अंदर से बहुत कमीने निकलते है !
आईना आज फिर
रिशवत लेता पकड़ा गया
दिल मे दर्द था और
चेहरा हँसता हुआ पकड़ा गया
काटने की औकात कहाँ आपकी
आपको बराबरी मे जो हम ले आए !
सहारे ढूंढने की आदत
नही है हमारी
हम अकेले ही दुनिया हिलने
की ताकत रखते है !
जब भी आप किसी व्यक्ति पर
हद से ज्यादा अधिकार
जताने लग जाते हो तो
वो व्यक्ति धीरे धीरे आपकी
कद्र करना कम कर देता है !
Sad love shayari for boys
क्या फर्क़ पड़ता है किसी के होने
और ना होने मे एहसास सिर्फ होता उसके खोने मे !!
सही करने के लिए कोई भी
वक्त गलत नही होता है और
गलत करने के लिए कोई भी
वक़्त सही नही होता है !
तुम क्या जानो कैसे जी रहे है
हम अंदर से रोते है और बहार
से हँस रहे है हमऐसे लगता है
की जीते जी मर गए है हम !
क्या नजारे है इस दुनिया के
लोग बटोरते भी दूसरों के लिए है
सबको जाना तो खाली ही है !
नींद चुराने वाले पूछते है सोते
क्यू नही इतनी ही फिक्र है तो फिर
हमारे होते क्यू नही !
बहाने क्यो ढूंढते हो
हमसे दूर जाने के
साफ साफ कह दो
की अब मन नही करता
बात करने का !
New sad shayari for boys
बुरे से बुरे हालात ने घेरा है
जब अपनो ने नजरो से फेरा है !
हम दिल को बेचते है कोई
दिल को मोल ले इस दिल का
यही मोल है कोई हंस के बोल दे !
हसरते पूरी ना हो तो ना
सही ख्वाहिश करना कोई
गुनाह तो नही तेरे साथ का
मतलब जो भी हो तेरे बाद
का मतलब कुछ भी नही !
हमे नही अब आदत जानते है
आदत जिसकी लगती है
तड़पाते भी वही है !
सीने मे धङकता जो हिस्सा है
उसी का तो ये सारा किस्सा है !
तेरी याद मे आँखे भिगो लू
उदास रात की तन्हाई मे सोलू
अकेले गम का बोझ अब संभलता नही
तू मिल जाये तो तुझसे लिपट कर रो लू !
Sad shayari boys for attitude
शब्दो के करोड़पति बने थे
उनको चिल्लर वाले महबूब चाहिए !
इतना ही गुरुर था तो मुकाबला
इश्क का करती ऐ बेवफा
हुस्न पर क्या ईतराना जिसकी
ओकात ही बिस्तर तक हौ !
जज़्बातो का बहीखाता न रख
ये बेहिसाब ही अच्छे लगते है
रब ने न जाने कितनों की तकदीर
संवारी है काश आज वो मुस्कुरा
के कह दे आज तेरी बारी है !
तकलीफो का क्या उन्हे
खबर होती हमारी
तकलीफ की तो छोड़ते क्यूँ !
तेरी तो फितरत थी सबसे
मोहब्बत करने की
हम तो बेवजह खुद को
खुशनसीब समझने लगे !
वो दिन नही वो रात नही
वो पहले से जज्बात नही
होने को तो हो जाती है बाते अब भी
पर इन बातों में वो बात नही !
Shayari on sad for boys
बेशर्मी की भी हद होती है
यूँ ही हर बात पर हाँ मे हाँ
मिलाना ठीक नही !
जिसकी वजह से मेने छोड़ी
अपनी साँस आज वो ही आके
पूछती हे किसकी हे ये लाश !
हुई हो गलती तो माफ़ कर देना
क्या पता ये जिंदगी की
आखरी रात हो !
हर चीज़ खुलेआम है मेरी जिन्दगी मे
तुम छिपकर शराब पीना हम
खुलेआम चाय पियेगे !
ऐ जीन्दगी जा ढुंड॒ कोई खो
गया है मुझ से अगर वो ना मिला
तो सुन तेरी भी जरुरत नही मुझे !
जब अंदर से दिल टूट जाता है तो
खामोशी के सिवा हर आवाज
तकलीफ देती है !!
यही तो बात है जो हर वक़्त
तू मेरे साथ है
इन्हीं कुछ बातों का
हर वक़्त विवाद है !!
Boy sad shayari
ए नसीब ज़रा एक बात तो बता
तू सबको आज़माता है या
मुझसे ही दुश्मनी है !
कौन चाहता है खुद को बदलना
किसी को प्यार तो किसी को
नफरत बदल देती है !!
मौत से इतनी ही तक़रार रहेगी
ये कलम जो थम जायेगी !!
अब सभी सच बोलते तो
बिछड़ कर मरने वालों से
शमशान में जगह ना बचे !!
कितना और दर्द देगा बस इतना
बता दे ऐसा कर ऐ खुदा मेरी
हस्ती मिटा दे यूँ घुट घुट के जीने
से तो मौत बेहतर है मै कभी न
जागु मुझे ऐसी नींद सुला दे !
समंदर के बीच पहुँच कर फ़रेब
किया उसने वो कहता तो सही
किनारे पर ही डूब जाते हम !
कुछ लोगो को हम तब याद
आते है जब उनके पास कोई
बात करने वाला नही होता !
Final words on Sad shayari for boys
दोस्तो हमारी पोस्ट sad shayari for boys को पढ़ने के लिये आपका शुक्रिया। दोस्तो जिस इंसान को हम बहुत मिस करते है। उसके हमे सपने आते है। हम उसे भूल नही सकते। उनके अलग होने के बाद उनकी यादे हमें सताती है। उनकी यादे हमें चैन से सोने नही देती। सुबह हमारी उनकी यादों के साथ होती है। रात में भी उसकी याद हमे सोने नही देती।एसे में आप हमारी इन शायरियो को अपने लवर्स के साथ शेयर करो और अपने दिल के बोझ को हल्का करो।